32.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

चेन्नई में बाढ़ : PM मोदी हवाई सर्वे के लिए रवाना, अबतक 325 मौतें

नयी दिल्ली : गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने आज लोकसभा में दक्षिण भारत में लगातार बारिश से आयी बाढ़ पर बयान दिया. उन्होंने कहा कि बाढ़ की त्रासदी में अबतक तमिलनाडु में 269 लोगों की मौत हो चुकी है और बारिश ने पिछले 100 सालों का रिकार्ड तोड़ दिया है़. गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि […]

नयी दिल्ली : गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने आज लोकसभा में दक्षिण भारत में लगातार बारिश से आयी बाढ़ पर बयान दिया. उन्होंने कहा कि बाढ़ की त्रासदी में अबतक तमिलनाडु में 269 लोगों की मौत हो चुकी है और बारिश ने पिछले 100 सालों का रिकार्ड तोड़ दिया है़. गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वयं आज 12 बजे दिन में हवाई सर्वे के लिए चेन्नई गये हैं. उनकी वापसी के बाद और मदद का निर्णय लिया जायेगा.तमिलनाडु में पूरे दक्षिण भारत में बाढ़ के कारण मरने वालों की संख्या 325 लोगों की मौत हो गयी है़.

गृहमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्व में तमिलनाडु की मुख्यमंत्री से फोन पर इस संबंध में बात की है और मैंने भी सीएम एवं मुख्य सचिव से बात की है. उन्होंने कहा कि पुड्डुचेरी व आंध्रप्रदेश के सीएम से भी बाढ़ के संबंध में बात हुई है़. उन्होंने बताया कि 30 नवंबर की रात साढ़े आठ बजे से अगले 24 घंटे तक चेन्नई में 350 मिली बारिश हुई, जो यहां पूरे दिसंबर माह में होनेवाली बारिश से 252 मिली अधिक है़. उन्होंने कहा कि पिछले 24 घंटों में चेन्नई में बारिश थमी है, लेकिन नागापट्टनम से कुडलुरू के बीच 35 से 100 मिली बारिश हुई है़. गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने बताया कि मौसम विभाग ने अगले तीन चार दिनों में भी अत्यधिक बारिश की आशंता जतायी है.

उन्होंने कहा कि बाढ़ के कारण टेलीफोन व मोबाइल सेवा प्रभावित हुई है. एक अनुमान के अनुसार, 30 प्रतिशत मोबाइल व 25 प्रतिशत टेलीफोन सेवा बाढ़ के कारण बाधित हुई है. गृहमंत्री के अनुसार, बाढ़ के कारण अब 269 लोगों की मौत हुई है. पुड्डुचेरी में दो व आंध्रप्रदेश में 54 शव बरामद किये गये हैं. यानी अबतक कुल 325 लोगों की मौत बाढ से हो गयी है़. उन्होंने बचाव व राहत कार्य के बारे में भी सदन को विस्तृत जानकारी दी़ राजनाथ के मुताबिक एनडीआरएफ की 20 टीमें लगायी गयी हैं.गृहमंत्री ने कहा है कि तमिलनाडु को 940 करोड़ रुपये की आर्थिक मदद अबतक दे दी गयी है़

गृहमंत्री ने कहा कि चेन्नई स्टेशन पर पानी भरा हुआ है, इसलिए वह बंद है. चेन्नई के निकट कहां तक ट्रेनें लायी जा सकती है, इस पर रेलवे विचार कर रहा है़. उन्होंने विभिन्न राज्यों को दी गयी केंद्रीय सहायता का भी जिक्र किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें