नयी दिल्ली : अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज कहा कि वह महिलाओं की योग्यता और क्षमताओं के लिए उन्हें सलाम करते हैं. इसके साथ ही उन्होंने ‘बेटी बचाओ, बेटी पढाओ’ जैसी योजनाओं के जरिए महिलाओं के कल्याण के लिए अपनी सरकार की दृढ प्रतिबद्धता भी जाहिर की. प्रधानमंत्री ने ट्विटर पर कहा, ‘अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर सभी महिलाओं की योग्यता को सलाम करता हूं तथा हमारे समाज में उनकी अपरिहार्य भूमिका के प्रति आभार व्यक्त करता हूं.’
Saluting the accomplishments of all women on International Women's Day & gratitude for their indispensable role in our society.
— Narendra Modi (@narendramodi) March 8, 2016
From 'Beti Bachao, Beti Padhao' to better health & education facilities, our Govt's efforts towards women-led development are unwavering.
— Narendra Modi (@narendramodi) March 8, 2016
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘बेटी बचाओ, बेटी पढाओ से लेकर बेहतर स्वास्थ्य एवं शिक्षा सुविधाओं के लिए महिलाओं की अगुवाई में विकास की ओर बढने में हमारी सरकार के प्रयास अनवरत जारी हैं.’ मोदी ने कहा कि उनकी सरकार की कौशल विकास पहल से भारत की वृद्धि में महिलाएं अपना योगदान देने के लिए सशक्त बनेंगी. प्रधानमंत्री ने कहा, ‘हमारे वित्तीय समग्रता प्रयास, कौशल विकास पहल और मुद्रा बैंक से हमारी नारी शक्ति भारत की वृद्धि में अपना योगदान देने के लिए सशक्त बनेगी.’

