19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मिशन 2019 को लेकर मोदी मंत्रिमंडल का विस्तार : ब्राह्मण, मुसलिम और जाट के साथ पूर्वांचली मतदाताओं पर नजर

लखनऊ : मंत्रिमंडल विस्तार के बहाने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नजर पूर्वांचल के मतदाताओं के साथ-साथ उत्तर प्रदेश के ब्राह्मण वोटों पर भी है. गोरखपुर निवासी शिव प्रताप शुक्ल को मंत्रिमंडल में शामिल कर पूर्वांचल प्रतिनिधित्व को राष्ट्रीय स्तर पर लाया गया है. मालूम हो कि पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर भी पूर्वांचल से ही प्रतिनिधित्व करते […]

लखनऊ : मंत्रिमंडल विस्तार के बहाने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नजर पूर्वांचल के मतदाताओं के साथ-साथ उत्तर प्रदेश के ब्राह्मण वोटों पर भी है. गोरखपुर निवासी शिव प्रताप शुक्ल को मंत्रिमंडल में शामिल कर पूर्वांचल प्रतिनिधित्व को राष्ट्रीय स्तर पर लाया गया है. मालूम हो कि पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर भी पूर्वांचल से ही प्रतिनिधित्व करते हुए प्रधानमंत्री की कुर्सी तक पहुंचे थे.

गाजीपुर के महेंद्र को बनाया गया प्रदेश भाजपा अध्यक्ष

इससे पहले भी उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले के महेंद्र नाथ पांडेय को प्रदेश भाजपा का अध्यक्ष बनाया जा चुका है. वहीं, योगी सरकार के गठन के समय भी ब्राह्मण नेता दिनेश शर्मा को मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी ने उप मुख्यमंत्री की जिम्मेदारी सौंपी थी. वर्ष 2019 के आमचुनाव के मद्देनजर ब्राह्मण मतदाताओं को रिझाने की कवायद शुरू हो गयी है.

सत्यपाल को शामिल कर जाट मतदाताओं की नाराजगी दूर करने का प्रयास

पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मतदाताओं की नाराजगी से बचने के लिए केंद्रीय नेतृत्व ने संतुलन बनाये रखने के लिए पूर्व आईपीएस अधिकारी और बागपत के सांसद सत्यपाल सिंह को मंत्रिमंडल में शामिल किया है. सत्यपाल सिंह पश्चिमी यूपी के कद्दावर जाट नेता माने जाते हैं. वह 1980 बैच के महाराष्ट्र कैडर के आईपीएस अधिकारी रह चुके हैं. उन्होंने पिछले आम चुनाव में राष्ट्रीय लोकदल के प्रमुख अजीत सिंह को हराया था.

यूपी के ब्रह्मण मतदाताओं को एकजुट करने की कवायद

उत्तर प्रदेश में 10 फीसदी से ज्यादा ब्राह्मण मतदाता हैं. प्रदेश के बुंदेलखंड, रुहेलखंड, पूर्वांचल, अवध और पश्चिमी यूपी की अधिकतर सीटें ब्राह्मण बहुल मतदाताओं की है. पूर्व में ब्राह्मण पारंपरिक कांग्रेस के समर्थक थे, लेकिन मंडल आंदोलन के बाद उनका झुकाव भाजपा की ओर हो गया. बाद में ब्राह्मण मतदाताओं के एक बड़े हिस्से का झुकाव मायावती की बसपा की तरफ भी हुआ.

यूपी विधानसभा चुनाव में हुआ फायदा

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में बाह्मण मतदाताओं को आकर्षित करने के उद्देश्य से चंदौली के सांसद महेंद्र पांडेय को पिछले साल जुलाई में केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल किया गया था. इसका फायदा भी यूपी विधानसभा में देखने को मिला. अब पांडेय को यूपी प्रदेश भाजपा की कमान दी गयी है. उनके स्थान पर शुक्ला को केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल किया गया है. पांडेय अब अपना पूरा समय यूपी में संगठनिक मजबूती के लिए देंगे.

मुसलिम मतदाताओं को भी दिया संदेश

उत्तर प्रदेश के रामपुर से ताल्लुक रखनेवाले मुख्तार अब्बास नकवी को पदोन्नत कर कैबिनेट मंत्री का दर्जा देना मुस्लिम समुदाय को संदेश देने की कोशिश की गयी है कि भाजपा मुसलिमों को साथ लेकर चल रही है. इसीलिए पार्टी तीन तलाक मुद्दे के खिलाफ मजबूती के साथ खड़ी हुई है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel