20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

राज्यसभा चुनाव: सत्ता पक्ष-विपक्ष में सीटों के लिए छीना-झपटी शुरू हुआ पॉलिटिकल ड्रामा

रांची: राज्यसभा चुनाव को लेकर पॉलिटिकल ड्रामा शुरू हो गया है. झारखंड में राज्यसभा चुनाव में बार्गेन की राजनीति होती है. प्रेशर पॉलिटिक्स का खेल चलता है. सरकार चलाने के लिए कांग्रेस, झामुमो, राजद गलबहियां डाले घूम रहे हैं, लेकिन राज्यसभा सीट के लिए सहमति नहीं बन रही है. सरकार के घटक दल ही एक-दूसरे […]

रांची: राज्यसभा चुनाव को लेकर पॉलिटिकल ड्रामा शुरू हो गया है. झारखंड में राज्यसभा चुनाव में बार्गेन की राजनीति होती है. प्रेशर पॉलिटिक्स का खेल चलता है. सरकार चलाने के लिए कांग्रेस, झामुमो, राजद गलबहियां डाले घूम रहे हैं, लेकिन राज्यसभा सीट के लिए सहमति नहीं बन रही है. सरकार के घटक दल ही एक-दूसरे के खिलाफ गोटियां चल रहे हैं.

राजनीतिक मोल-तोल चल रहा है. एक सीट के लिए कांग्रेस, राजद और झामुमो में छीना-झपटी चल रही है. झामुमो ने स्वर्गीय सुधीर महतो की पत्नी सविता महतो का नाम आगे कर दिया है. झामुमो ने झारखंडी कार्ड चला है. भाजपा-आजसू को भी घेरा है. वहीं दूसरी ओर राजद दबाव बनाये हुए है. लालू प्रसाद प्रेमचंद गुप्ता को लेकर गंभीर हैं.

राजद ने दिल्ली में कांग्रेस के आला नेताओं तक अपनी दावेदारी पहुंचायी है. कांग्रेस अपने तरीके से चाल चल रही है. राजनीतिक बिसात पर कांग्रेस ने अल्पसंख्यक गोटी फेंकने की तैयारी की है. आलमगीर आलम को उम्मीदवार बनाने पर केंद्रीय नेतृत्व ने हरी झंडी दी है. आलमगीर आलम ने नामांकन पत्र खरीद लिया है. यूपीए के अंदर अब तीन उम्मीदवारों के बीच खेल चलेगा. इधर, विपक्ष में भी सहमति नहीं बन पायी है. परिमल नथवाणी को लेकर भाजपा-आजसू को एक-दूसरे की चाल का इंतजार है. नथवाणी के नाम को लेकर विपक्ष का एक भी दल आगे नहीं बढ़ रहा है.

राजनीतिक थियेटर में सात तक रहेगा सस्पेंस
राज्यसभा चुनाव को लेकर सस्पेंस अभी खत्म होनेवाला नहीं है. राजनीतिक थियेटर में ड्रामा अभी चलेगा. सात फरवरी को मतदान होना है, तब तक राजनीतिक दल रोमांच बनाये रखेंगे. दो सीटों को लेकर राजनीतिक मोल-तौल चलती रहेगी. दलों के बीच बारगेनिंग होगी. राजनीतिक उठा-पटक के खेल पर नामांकन तक विराम नहीं लगेगा. सरकार के घटक दलों में भी आसानी से सहमति की गुंजाइश नहीं है.

फिर बढ़ी निर्दलीयों की भूमिका
राज्यसभा चुनाव में एक बार फिर निर्दलीय विधायकों की भूमिका बढ़ गयी है. पक्ष-विपक्ष में रंजिश के बीच निर्दलीय विधायकों का भाव बढ़ेगा. निर्दलीय जिस पाले में बैठेंगे, उधर गणित बदलेगा. राज्यसभा चुनाव में राजनीतिक परिस्थिति तेजी से बदली है. छह निर्दलीयों के एक -एक वोट पर प्रत्याशियों की नजर होगी.

सियासी हलचल
हेमंत से मिले सुखदेव, मांगा समर्थन
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सुखदेव भगत दिल्ली से लौटने के बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात की. श्री सोरेन को आला नेताओं के साथ हुई बातचीत से अवगत कराया. कांग्रेस ने झामुमो से अपने प्रत्याशी के लिए समर्थन मांगा है. कांग्रेस की दलील है कि राष्ट्रीय पार्टी होने के नाते संसद में उसे सीट की जरूरत है. राष्ट्रीय परिदृश्य को देखते हुए सहयोगी झामुमो समर्थन दे.

भाजपाइयों से मिले नथवाणी
परिमल नथवाणी सोमवार को प्रदेश कार्यालय जाकर भाजपा नेताओं से मिले. इन्होंने प्रदेश अध्यक्ष डॉ रवींद्र राय, राष्ट्रीय संगठन मंत्री सौदान सिंह, प्रदेश प्रभारी विनोद पांडेय समेत पार्टी के वरीय नेताओं से राज्यसभा चुनाव को लेकर बातचीत की. श्री नथवाणी करीब एक घंटे तक प्रदेश कार्यालय में रहे.

भाजपा-कांग्रेस की बैठक
देर शाम भाजपा कोर कमेटी की बैठक शुरू हुई. इसमें राज्यसभा चुनाव को लेकर मंथन हुआ. कमेटी के सदस्यों ने यूपीए को शिकस्त देने की रणनीति बनायी. वहीं देर शाम होटल बीएनआर में कांग्रेस विधायकों की बैठक हुई. इसमें पार्टी की रणनीति पर विस्तार से चर्चा हुई. बैठक देर शाम तक चल रही थी.

पार्टियां ठोंक रही है दावेदारी
प्रत्याशी देंगे, जीत भी हासिल करेंगे: कांग्रेस
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सुखदेव भगत ने कहा है कि कांग्रेस प्रत्याशी देगी. राज्यसभा में पार्टी की दावेदारी बनती है. कांग्रेस सरकार के सहयोगी दलों के बीच सहमति बनाने की कोशिश करेगा. हम चाहते हैं कि घटक दलों में सहमति बने. अभी बातचीत कर रास्त खुला है. हमने मुख्यमंत्री के मिल कर पार्टी की भावना बता दी है. कोई ना कोई रास्ता जरूर निकलेगा.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel