नयी दिल्ली : आईपीएल 11 का मुकाबला अपने चरम पर पहुंच गया है. महेंद्र सिंह धौनी की अगुआई में चेन्नई सुपर किंग्स लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रही है. आईपीएल के मौजूदा सत्र में चेन्नई की टीम अंक तालिक में टॉप पर बरकरार है.
इस सत्र में अब तक कई रिकॉर्ड बन चुके हैं. मौजूदा आईपीएल सत्र में क्रिकेटर तो खेल का आनंद उठा रहे ही हैं साथ में उनके बच्चे और पत्नियां और गर्लफ्रेंड्स भी मैच का लुत्फ उठा रही हैं. चेन्नई के मुकाबले में धौनी की पत्नी साक्षी और आरसीबी के मुकाबले को देखने के लिए विराट कोहली की पत्नी बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा हमेशा स्टेडियम में मौजूद रहती हैं और चीयर करती नजर आ जाती हैं.
इस बीच एक अनजान चेहरा भी चेन्नई सुपर किंग्स के मुकाबले को देखने पहुंचती है. वो हमेशा कैमरे में नजर आ जाती है. कई दिनों से वो मिस्ट्री गर्ल चर्चा का विषय बनी हुई है. धौनी के एक-एक छक्के पर वो तालियां बजाती दिखती है. माही के साथ उसका फोटो भी है.
https://www.instagram.com/p/Bhdg0MZD2Rf/
लेकिन अब उस मिस्ट्री गर्ल के राज से पर्दा उठा चुका है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार वो मिस्ट्री गर्ल किसी और के लिए नहीं बल्कि चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से खेल रहे गेंदबाज दीपक चहर को चीयर करने आती है. दरअसल वो दीपक चहर की बहन है. उसका नाम मालती चहर है. उनका दूसरा भाई राहुल चहर आईपीएल में मुंबई इंडियंस से खेल रहा है.
मालती चहर अपने भाई दीपक चहर को चीयर करने के लिए स्टेडियम में मौजूद रहती हैं. दरअसल मालती चहर एक मॉडल हैं. आपको बता दें कि वो मिस दिल्ली कान्टेस्ट में रनर-अप भी रही हैं. मालती फिलहाल बॉलीवुड में अपना कैरियर तलाश रही हैं.

