मुंबर्इः अभी हाल ही में 200 आैर 50 रुपये के नये नोटों को जारी करने के बाद रिजर्व बैंक एक बार फिर प्रचलन से बाहर हुए 1000 रुपये के नोट को बाजार में जल्द ही उतार सकता है. हालांकि, इस नोट को पिछले साल 2016 में नोटबंदी के दौरान प्रचलन से बाहर कर दिया गया था, लेकिन कहा यह जा रहा है कि बाजार में 500 आैर 2000 रुपये के बीच की कमी को पाटने के लिए रिजर्व बैंक 1000 रुपये के नोट को बाजार में दोबारा ला सकता है.
इसे भी पढ़ेंः नोटबंदी से माइक्रो इकोनाॅमी को पहुंचा भारी नुकसान, कूड़ा हो गये करोड़ों रुपये के 500 आैर 1000 रुपये के नोट
अंग्रेजी के अखबार डीएनए में प्रकाशित खबर के हवाले से डेक्कन क्राॅनिकल अपने वेबसाइट पर प्रकाशित खबर में लिखता है कि रिजर्व बैंक 500 आैर 2000 रुपये के नोट के बीच की भारी खार्इ को पाटने के लिए यह कदम उठा सकता है.
गौरतलब है कि पिछले साल आठ नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कालेधन पर अंकुश लगाने के प्रयास में नोटबंदी की घोषणा के बाद पहले बाजार में प्रचलित दो बड़े 500 आैर 1000 रुपये के नोट कचरे में तब्दील हो गया था. पीएम मोदी की इस घोषणा के बाद सिस्टम में 500 आैर 2000 रुपये के नये नोट को उतारना पड़ा था.
पिछले 25 अगस्त को 100 आैर 500 रुपये के बीच की खार्इ को पाटने के लिए रिजर्व बैंक की आेर से कम मूल्य के दो 50 आैर 200 रुपये के नये नोट जारी करने पड़े हैं. डीएनए की खबर के हवाले से डेक्कन क्राॅनिकल लिखता है कि रिजर्व बैंक 1000 रुपये के नये नोट को जारी करने की तैयारी पूरी कर चुका है.
डेक्कन क्राॅनिकल की रिपोर्ट में कहा गया है कि नये सेक्यूरिटी फीचर के साथ संभवतः 1000 रुपये के नये नोट को दिसंबर, 2017 तक जारी किया जा सकता है. हालांकि, कहा यह भी जा रहा है कि रोजमर्रा के जीवन में 1000 रुपये का नया नोट फायदेमंद साबित होगा, जबकि कम मूल्य के नोटों का इस समय मांग अधिक है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

