37.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

मोदी के एक बयान से बदल गये नियम, अब तीन धरोहरों को छोड़ हर जगह कीजिए फाेटोग्राफी

नयी दिल्ली : भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण ने देश के तीन धरोहर स्थलों को छोड़ कर सभी स्मारकों और धरोहल स्थलों के अंदर फोटोग्राफी की अनुमति दे दी है. जिन तीन केंद्र संरक्षित स्मारकों व स्थलों में फोटोग्राफी की अनुमति नहीं दी गयी है, उनमें अजंता गुफा, लेह पैलेस अौर ताजमहल शामिल हैं. मालूम हो कि […]

नयी दिल्ली : भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण ने देश के तीन धरोहर स्थलों को छोड़ कर सभी स्मारकों और धरोहल स्थलों के अंदर फोटोग्राफी की अनुमति दे दी है. जिन तीन केंद्र संरक्षित स्मारकों व स्थलों में फोटोग्राफी की अनुमति नहीं दी गयी है, उनमें अजंता गुफा, लेह पैलेस अौर ताजमहल शामिल हैं.

मालूम हो कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कल नयी दिल्ली में भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण के नये मुख्यालय धरोहर भवन के उदघाटन के अवसर पर पर्यटकों को धरोहर स्थलों और स्मारकों में फोटो नहीं लेने की अनुमति होने पर आश्चर्य प्रकट किया था.

कल कार्यक्रम में क्या बोले थे पीएम मोदी, जिससे बदल गया नियम?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कल कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा था कि आज स्पेस टेक्नोलॉजी से हजारों मील ऊपर से दिल्ली के किसी गली में कौन-सा स्कूटर पार्क किया हुआ है, उसका नंबर क्या है, वो फोटो ले सकते हैं. लेकिन, मौनूमेंट पर बोर्ड लिखा है – यहां फोटो खींचना मना है. अब वक्त बदल चुका है. टेक्नोलॉजी बदल चुकी है. मैंने एक बार जब हमारे यहां (गुजरात) सरदार सरोवर डैम बन रहा था, डैम पर लोग आना चाहते थे, लोग देखना चाहते थे. वहां पर बड़े-बड़े बोर्ड लगे थे फोटो खींचना मना है तो मैंने उलटा किया. मैं मुख्यमंत्री था तो कर सकता था. मैंने कहा, यहां जो फोटो बढ़िया खिंचेगा उसको इनाम दिया जाएगा.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस बयान के बाद भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण ने अपने नियम बदल दिये हैं.

केंद्रीय संस्कृति मंत्री महेश शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री की प्रेरणा से फोटोग्राफी की अनुमति दी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें