सिकंदरा (जमुई) : सिकंदरा-जमुई मुख्य मार्ग पर सोमवार को वाहन चेकिंग के दौरान टाटा सफारी के चालक ने स्कूटी सवार तीन लोगों के साथ 10 को रौंद दिया. इसमें स्कूटी पर सवार एक महिला, उसके बेटे व बेटी की मौत हो गयी.
वहीं, इस घटना में पांच पुलिसकर्मी भी घायल हो गये. इससे गुस्साये परिजनों ने सड़क जाम कर हंगामा किया. जानकारी के अनुसार, अलीगंज प्रखंड के सीमावर्ती कौआकोल थाने के खैरा गांव निवासी 25 वर्षीय हंसराज स्कूटी से मां बेबी देवी व 16 वर्षीया बहन ब्यूटी कुमारी के साथ पूजा करने जा रहे थे. इसी दौरान सिकंदरा थाना क्षेत्र स्थित धर्मपुर गांव के पास वाहन जांच कर रही पुलिस ने स्कूटी को रोक लिया. इसी बीच पुलिस को देख कर टाटा सफारी को लेकर चालक भागने लगा. इस दौरान उसने स्कूटी पर सवार तीन लोगों के साथ दो पुलिसकर्मियों समेत 10 को कुचल दिया.
इससे स्कूटी पर सवार बेबी देवी की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि हंसराज व ब्यूटी कुमारी की मौत इलाज के दौरान हो गयी़ इसके बाद लोगों का गुस्सा फूट पड़ा. लोगों ने शवों के साथ सड़क को जाम कर दिया. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस पर आक्रोशित लोगों ने पथराव भी किया.
