नयी दिल्ली : विराट कोहली ने माना है कि धौनी के कप्तानी छोड़ने की बात उन्हें डेढ़ महीने पहले ही पता लग गयी थी. कोहली उस वक्त मोहाली में टेस्ट खेल रहे थे. एक चैनल को दिये इंटरव्यू में कोहली ने कहा कि जब उन्हें ये बताया गया कि टेस्ट के बाद उन्हें वनडे और टी-20 का भी कप्तान बनाया जा रहा है, तो वो इमोशनल हो गये थे. उस वक्त गर्लफ्रेंड अनुष्का भी उनके साथ थीं.
चार जनवरी, 2017 को धौनी के कप्तानी छोड़ने की खबर आयी थी. धौनी ने बीसीसीआइ को मेल के जरिये इस्तीफा भेजा था. तब ये कहा गया था कि धौनी ने जिस तरह टेस्ट कप्तानी अचानक छोड़ दी थी, वैसे ही वनडे और टी-20 कप्तानी छोड़ने का फैसला भी अचानक ही लिया, लेकिन विराट के मुताबिक : उन्हें मोहाली टेस्ट के दौरान ही इस बारे में बता दिया गया था. टीम इंडिया ने 26 से 29 नवंबर तक इंग्लैंड के खिलाफ मोहाली में टेस्ट मैच खेला था. विराट ने स्टार स्पोर्ट्स को दिये इंटरव्यू में इसका खुलासा किया.

