पिछले कुछ सत्र में उसका प्रदर्शन शानदार रहा है. उसे यह महसूस कराना जरूरी है कि यह जगह उसकी है. ‘ ‘ उन्होंने उम्मीद जतायी कि राहुल मजबूती से वापसी करेंगे. उन्होंने कहा , ‘ ‘ वापसी के बाद आपको मजबूत होना होगा. उसके लिए यह कठिन दौर था लेकिन मुझे उम्मीद है कि वह मजबूती से वापसी करेगा. ‘ ‘
उन्होंने कहा , ‘ ‘दोनों के बीच में अंतर बहुत मामूली सा है लेकिन कई बार टीम की जरुरत के हिसाब से फैसला लेना होता है.टीम में जिस खिलाडी को बाहर रहना होता है, वह इसका कारण समझता है. ‘ ‘ उन्होंने कहा कि दोनों को टीम का समर्थन हासिल है. उन्होंने कहा , ‘ ‘ दोनों को टीम का समर्थन हासिल है लेकिन हम मैदान पर सर्वश्रेष्ठ संयोजन उतारेंगे. खिलाडी इतने पेशेवर हैं कि समझते हैं कि टीम के सर्वश्रेष्ठ हित में फैसले लिये जाते हैं. ‘ ‘

