नयी दिल्ली : भारतीय महिला क्रिकेट टीम की तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी ने आज यहां क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली को दुनिया का सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर बताया.
एक कार्यक्रम में पहुंची गोस्वामी ने कहा, वह कमाल के क्रिकेटर है. वह दुनिया के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर है. जिस तरह वह खेल रहे और टीम का नेतृत्व कर रहे वह कमाल की बात है. महिला क्रिकेट के एकदिवसीय प्रारप में सबसे ज्यादा 195 लेने वाली इस गेदबाज से जब कोहली कोई सुझाव देने के लिये कहा गया तो उन्होंने कहा, कोहली जैसा क्रिकेट खेलते है उन्हें वह जारी रखाना चाहिये.

