चेन्नई : इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 11वें सीजन के पहले मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स (सीएसके) की जीत का हीरो भले ही ड्वेन ब्रावो और केदार जाधव को बताया जा रहा हो, लेकिन इनके अलावा जीत में कैप्टन कूल यानी महेंद्र सिंह धौनी का भी बहुत बड़ा हाथ था. यदि आपने मैच देखा हो तो आपको याद होगा कि इंजरी के बावजूद जब केदार जाधव बल्लेबाजी के लिए उतरे, तो धौनी ड्रेसिंग रूम में खड़े काफी चिंतित दिख रहे थे.
आखिरी ओवर था, सीएसके का आखिरी विकेट था और जीत के लिए सात रनों की आवश्यकता थी. मुंबई इंडियंस की ओर से मुस्तफिजुर रही गेंदबाजी संभाले हुए थे. पहली तीन गेंद पर जब कोई रन नहीं बना, तो धौनी की चेहरे पर टेंशन साफ नजर आने लगा. उन्होंने ड्रेसिंग रूम से कुछ इशारा किया. उस इशारे ने अचानक से पूरे मैच को पलटकर रख दिया. 19वें ओवर की आखिरी गेंद पर ड्वेन ब्रावो के आउट होने के बाद दबाव वापस सीएसके पर आ चुका था, लेकिन धौनी के एक इशारा ने सबकुछ बदल दिया.
दरअसल, जब पहली तीन गेंद पर कोई रन नहीं बना, तो धौनी बेचैन हो गये. उन्होंने ड्रेसिंग रूम से ही इशारा किया कि जाधव किस तरह शॉट खेलें. फिर क्या था अगली ही गेंद पर जाधव जमीन पर लोट चुके थे, लेकिन लोटने से पहले गेंद को छक्के के लिए बाउंड्री लाइन के पार वे पहुंचा चुके थे. इस तरह से धौनी के एक इशारा ने सीएसके को मुश्किल से उबार दिया. तीन गेंद पर सात रनों से स्कोर हो गया दो गेंद पर जीत के लिए एक रन. अगली ही गेंद पर जाधव ने चौका जड़ा और सीएसके ने मैच जीत लिया. कैप्टन कूल महेंद्र सिंह धौनी ने मैच के बाद महज स्माइल करते नजर आये.

