36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

…तो क्या कोहली की जिद्द के कारण पाकिस्तान से हारी टीम इंडिया ?

नयी दिल्ली : भारत और पाकिस्‍तान की टीम जब-जब आमने-सामने होती है तो उस मैच की चर्चा कई दिनों तक होती है. चैंपियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट समाप्त हुए पांच दिन बित गये इसके बाद भी आज तक फाइनल मुकाबले की चर्चा हो रही है. चर्चा इसलिए क्योंकि फाइनल में भारत और पाकिस्तान की टीम आमने-सामने थी […]

नयी दिल्ली : भारत और पाकिस्‍तान की टीम जब-जब आमने-सामने होती है तो उस मैच की चर्चा कई दिनों तक होती है. चैंपियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट समाप्त हुए पांच दिन बित गये इसके बाद भी आज तक फाइनल मुकाबले की चर्चा हो रही है. चर्चा इसलिए क्योंकि फाइनल में भारत और पाकिस्तान की टीम आमने-सामने थी और इसबार पाक टीम ने भारत को जबरदस्‍त शिकस्त दी है.

भले ही टीम हार को भूल कर वेस्टइंडीज दौरे पर चली गयी है, लेकिन क्रिकेट समर्थक भारत की हार को पचा नहीं पा रहे हैं. भारत की हार के बाद भारतीय क्रिकेट में एक और भूचाल आ गया जब टीम के मुख्य कोच अनिल कुंबले ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया. कुंबले ने माना विराट कोहली के साथ उनके संबंध अच्छे नहीं थे. कोहली को उनके काम पर आपत्ति थी.

बहरहाल चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल को लेकर एक खुलासा हुआ है. एनबीटी में चल रही खबर के अनुसार टीम मीटिंग में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया गया था, लेकिन कप्तान विराट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया.
एनबीटी के अनुसार विराट कोहली टॉस के बाद जब ड्रेसिंग रूम लौटे तो कोच अनिल कुंबले ने जानना चाहा की टीम मीटिंग में जो तय हुआ था उससे विपरीत क्यों गये. इस पर कोहली ने कुंबले का कोई स्पष्ट जवाब नहीं दिया.
इसके बाद मैच जब आरंभ हुआ तो पाकिस्तान ने पहले बल्‍लेबाजी करते हुए 338 का विशाल स्‍कोर खड़ा किया और स्कोर का पीछा करते हुए भारतीय टीम मात्र 158 रन पर ढह गयी. फाइनल में टीम इंडिया को पाकिस्तान ने 180 रन से करारी शिकस्त दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें