10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जब केदार जाधव ने धौनी की आंखों में पढ़कर की गेंदबाजी तो…

बर्मिंघम : महेंद्र सिंह धौनी को समझदार क्रिकेटरों को निखारने और उन्हें मैच विजेता में बदलने के लिए लोग पहचानते हैं. धौनी जब कप्तान थे तो वह रविंद्र जडेजा के साथ सफलतापूर्वक ऐसा कर चुके हैं जबकि अब वह केदार जाधव को मैच विजेता के रुप में ढालने में विराट कोहली की मदद कर रहे […]

बर्मिंघम : महेंद्र सिंह धौनी को समझदार क्रिकेटरों को निखारने और उन्हें मैच विजेता में बदलने के लिए लोग पहचानते हैं. धौनी जब कप्तान थे तो वह रविंद्र जडेजा के साथ सफलतापूर्वक ऐसा कर चुके हैं जबकि अब वह केदार जाधव को मैच विजेता के रुप में ढालने में विराट कोहली की मदद कर रहे हैं. कामचलाऊ स्पिनर जाधव ने बांग्लादेश के खिलाफ सेमीफाइनल में तमीम इकबाल और मुशफिकुर रहीम जैसे जमे हुए बल्लेबाजों को आउट करके भारत की नौ विकेट की जीत में अहम भूमिका निभायी.

#Champions_Trophy : पढें किसने कहा- फादर्स डे पर बेटे के साथ फाइनल, मजाक को सीरियसली मत लियो

जाधव ने कहा, जब से मैं भारतीय टीम में आया हूं तब से मैं एमएस धौनी के साथ काफी समय बिता रहा हूं और उनकी जानकारी से सीखने की कोशिश करता हूं. उन्होंने कहा, मेरा उनके साथ जुडाव है और मैं उनकी आंखों में पढने की कोशिश करता हूं कि वह कहां चाहते हैं कि मैं गेंदबाजी करुं. मैं सिर्फ वैसी गेंदबाजी करने की कोशिश करता हूं और यह काम करता है. जाधव के इस खुलासे से स्पष्ट होता है कि कोहली के लिए रणनीति को निखारने में पूर्व भारतीय कप्तान धौनी की क्या भूमिका है. कोहली ने भी स्वीकार किया था कि बांग्लादेश के बल्लेबाज जब अन्य स्पिनरों को आराम से खेल रहे थे तो धौनी ने जाधव से गेंदबाजी कराने का सुझाव दिया था.

ICC Champions Trophy 2017: अब पाकिस्तान के छक्के छुड़ाने फाइनल में उतरेगी ‘बाहुबली’ विराट की सेना

उन्होंने कहा, जब इस तरह का कदम काम कर जाता है तो मैं सारा श्रेय नहीं लेता. बेशक मैं एमएस धौनी से भी पूछता हूं और हम दोनों ने फैसला किया कि उस समय केदार अच्छा विकल्प था और उसने बेहतरीन गेंदबाजी की. उसे श्रेय जाता है. कोहली ने कहा, केदार नेट पर काफी गेंदबाजी नहीं करता लेकिन वह चतुर क्रिकेटर है. उसे पता है कि कहां बल्लेबाज को परेशानी होगी और गेंदबाजी करते हुए अगर आप बल्लेबाज की तरह सोच पाते हो तो बेशक इससे कोई भी गेंदबाज फायदे की स्थिति में होता है. जाधव भी अपने कप्तान की इस बात से सहमत हैं.

पाक से फाइनल किसी सामान्य मैच की तरह ही होगा : कोहली

उन्होंने कहा, मुझे लगता है कि मेरी गेंदबाजी इस पर निर्भर करती है कि बल्लेबाज क्या करने का प्रयास कर रहा है. दूसरा हिस्सा जो मैं करने का प्रयास कर रहा हूं उसे अमलीजामा पहनाना है. यह उन दिनों में शामिल था जब मैं उन्हें अच्छी तरह पढने में सफल रहा और अपनी योजनाओं को अच्छी तरह से लागू किया. जाधव मुख्य रुप से बल्लेबाज हैं लेकिन वह इस बात से चिंतित नहीं हैं कि शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों के अच्छे प्रदर्शन के कारण उन्हें बल्लेबाजी का पर्याप्त मौका नहीं मिला है.

उन्होंने कहा, जब तक टीम जीत दर्ज कर रही है तब तक मुझे चिंता नहीं है कि मुझे पांच, 10 या 15 मैचों तक बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला. मेरी टीम मुझसे जो भी चाहती है मुझे उसके लिए वह करने में सक्षम होना चाहिए.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel