नयी दिल्ली : विराट कोहली के साथ विवाद के बाद मुख्य कोच अनिल कुंबले ने कल अचानक अपने पद से इस्तीफा दे दिया. कुंबले ने ऐसे समय में पद से इस्तीफा दिया है जब टीम इंडिया को वेस्टइंडीज दौरे पर पांच वनडे और एक टी-20 मैच की श्रृंखला खेली जानी है.
इधर कुंबले के इस्तीफे के बाद कई पूर्व क्रिकेटरों ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. पूर्व भारतीय स्पिनर बिशन सिंह बेदी ने ट्वीट किया, ‘ ‘जिसने भी भारत के महान खिलाडी अनिल कुंबले के खिलाफ विद्रोह किया उसे बाहर कर देना चाहिए. निश्चित तौर पर इससे भारतीय क्रिकेट को नुकसान हुआ है.

