सभी विरोधी पार्टियां साथ मिल कर करेंगे भाजपा का सामना
कोलकाता: जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री व नेशनल कांफ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला शुक्रवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मिलने के लिए राज्य सचिवालय नबान्न भवन पहुंचे. ममता बनर्जी से मुलाकात के बाद मीडिया को संबोधित करते हुए उमर अब्दुल्ला ने कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पश्चिम बंगाल के विकास के लिए ऐतिहासिक काम किये हैं, जिनका सिर्फ भारत ही नहीं, बल्कि पूरे विश्व में डंका बज रहा है. उमर अब्दुल्ला ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री से मुलाकात कर साफ संकेत दे दिया है कि वह महागठबंधन में ममता बनर्जी का नेतृत्व स्वीकार करेंगे.
उन्होंने कहा कि उनके कामों को देशभर में फैलाने की जरूरत है, इसलिए वह यहां ममता बनर्जी से मुलाकात करने आये हैं, ताकि उन्हें दिल्ली खींचकर ले जाया जा सके. उन्होंने कहा कि देश में अल्पसंख्यक इस समय एक भय के माहौल में जी रहे हैं. ममता बनर्जी से मुलाकात में बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि नेशनल कॉन्फ्रेंस और तृणमूल कांग्रेस की विचारधारा मिलती-जुलती है. दोनों ही दल देश की जनता की भलाई, अल्पसंख्यकों और दलितों के हितों के लिए संघर्ष कर रहे हैं. इसलिए उन्होंने तृणमूल कांग्रेस प्रमुख से मुलाकात की है. जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि ममता बनर्जी कश्मीर को लेकर हमेशा चिंतित रहती हैं. उन्होंने इस मुलाकात में भी कश्मीर पर चर्चा की. गौरतलब है कि एक तरफ जहां केंद्र में सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार ने वर्ष 2019 में हाेनेवाले लोकसभा चुनावों में 350 सीटों की लक्ष्य तय करते हुए चुनावों की तैयारी शुरू कर दी है. वहीं, विपक्षी दल भी मोदी सरकार को घेरने के लिए महागठबंधन की कवायद में जुटे हुए हैं. हालांकि यह महागठबंधन कैसा होगा, कौन-कौन से दल इसमें शामिल होंगे और कौन इसका नेतृत्व करेगा, अभी साफ नहीं हो पाया है. वैसे तमाम दल एकदूसरे से मुलाकात कर रहे हैं. इसी क्रम में, शुक्रवार को उमर अब्दुल्ला ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मुलाकात की. वहीं, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी 30 जुलाई को नई दिल्ली जा रही हैं और अपने इस दौरे में वह वहां कई नेताओं से मिलेंगी.
ममता बनर्जी करेंगी महागठबंधन का नेतृत्व!
गठबंधन के सवाल पर उमर अब्दुल्ला ने कहा कि उन्होंने अभी गठबंधन के बारे में कोई फैसला नहीं किया है. अभी हम समान विचारधारा वाले पार्टी के नेताओं से मुलाकात कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि जो भी पार्टी भाजपा का विरोधी है और भाजपा को केंद्र से हटाना चाहता है, वह हमारे साथ आ सकता है. हम सब की मिलकर भाजपा को हराएंगे. ममता बनर्जी को गठबंधन का नेतृत्व सौंपने के सवाल पर उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी सभी नेताओं में वरिष्ठ नेता हैं. राजनीति में उनका अनुभव भी अच्छा है और उनके खाते में जनता के हित में किए गए तमाम ऐसे काम हैं, जो उनकी उपलब्धि माने जाते हैं. साथ ही पश्चिम बंगाल की जनता का ममता बनर्जी पर गहरा भरोसा है. उधर, ममता बनर्जी ने इस मुलाकात के बारे में बताया कि वह उनकी सफलता की प्रार्थना करती हैं. वह एक युवा नेता हैं और उन्हें खुशी है कि उमर के व्यवहार में बहुत बदलाव आया है. वह उन्हें इस देश के नेता के रूप में देखना चाहती हैं. हम उन सभी के साथ हैं, जो भाजपा के खिलाफ हैं. उन्होंने केंद्र सरकार पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि एक-दो पार्टियों की कुछ अपनी मजबूरियां हो सकती हैं, लेकिन सरकार और सरकार में शामिल पार्टियों का व्यवहार शर्मनाक है. वे मिलकर हमें धमका रहे हैं. केंद्र सरकार तानाशाही रवैया अपना रही है. उन्होंने कहा कि 2019 में जनता द्वारा, जनता के लिए, जनता की सरकार होगी.

