Donald trump retweets baahubali video नयी दिल्ली/वॉशिंगटन. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप सोमवार को अपने भारत के पहले आधिकारिक दौरे पर आ रहे हैं. ट्रंप की इस यात्रा को लेकर भारत में तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. ट्रंपभी इस दौरे को लेकर काफी उत्साहित हैं. वो लगातार सोशल मीडिया पर भारत दौरे से जुड़ी जानकारी शेयर कर रहे हैं. एक बार फिर ट्रंप ने कुछ ऐसा ही किया है.
दरअसल, उन्होंने एक मॉर्फ्ड वीडियो शेयर किया है, जिसमें वे 'बाहुबली' बने नजर आ रहे हैं. डोनाल्ड ट्रंप का सुपरहिट फिल्म 'बाहुबली के अवतार में यह वीडियो इंटरनेट पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में फोटोशॉप का इस्तेमाल करके अमेरिकी राष्ट्रपति के चेहरे का इस्तेमाल 'बाहुबली ' के चेहरे की जगह किया गया है. हालांकि, खास बात ये है कि ट्रंप ने इस वीडियो पर रिएक्ट किया है, उन्होंने इस वीडियो को अपने ट्विटर हैंडल से शेयर किया. ट्रंप ने रीट्वीट कर लिखा है, भारत में अपने शानदार दोस्तों से मिलने के लिए उत्सुक हूं.