Yogi Adityanath On Cough Syrup Case: कोडिन कफ सिरप मामले पर उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, विभोर राणा को लाइसेंस समाजवादी पार्टी ने दिया था. आलोक सिपाही (इस मामले में एक आरोपी) की अखिलेश यादव के साथ कुछ गिफ्ट देते हुए तस्वीरें वायरल हुई थीं. हमने NDPS एक्ट के तहत कार्रवाई की है, और हमारी कार्रवाई अभी भी जारी है. हमने अब तक 77 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. किसी को बख्शा नहीं जाएगा.
हम आपको फातिहा पढ़ने लायक भी नहीं छोड़ेंगे: योगी
सीएम योगी आदित्यनाथ ने विपक्ष पर हमला करते हुए कहा- मैं आपका दर्द समझता हूं. क्योंकि जब सरकार की कार्रवाई अपने आखिरी स्टेज पर पहुंचेगी, तो आप में से कई लोग फातिहा पढ़ने जाएंगे. हम आपको ऐसी हालत में भी नहीं छोड़ेंगे कि आप फातिहा पढ़ सकें. हम ऐसी कार्रवाई करेंगे. राज्य के IG लॉ एंड ऑर्डर की अध्यक्षता में एक SIT बनाई गई है. हमारी कार्रवाई पूरे राज्य में लगातार जारी है. समाजवादी पार्टी को बहुत अच्छे से पता है कि माफिया के खिलाफ कैसे कार्रवाई की जानी चाहिए, और हम उनकी घबराहट को इससे समझ सकते हैं.
सब जानते हैं माफिया के साथ किसके कनेक्शन: योगी आदित्यनाथ
कोडिन कफ सिरप मामले पर उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, यह सब जानते हैं. माफिया के साथ किसके कनेक्शन हैं? शैली ट्रेडर्स का शुभम जायसवाल, समाजवादी पार्टी युवजन सभा के प्रदेश सचिव और कैंट वाराणसी से समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार अमित यादव का बिजनेस पार्टनर है. यूपी में सबसे बड़ा स्टॉक रखने वाला शुभम जायसवाल है, जो वाराणसी से समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार रहे अमित यादव का बिजनेस पार्टनर है. अमित यादव की फोटो अखिलेश यादव के साथ है. वह आपका पदाधिकारी है, और आप इससे इनकार नहीं कर सकते.
कोडीन कफ सिरप से उत्तर प्रदेश में एक भी मौत नहीं : योगी आदित्यनाथ
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को विधानसभा में कहा कि कोडीन कफ सिरप या नकली दवाओं से प्रदेश में एक भी मौत नहीं हुई है. नेता सदन और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को प्रश्नकाल के दौरान विपक्षी सदस्यों के प्रश्न के उत्तर में कहा कि कोडीन से मौत का एक भी मामला उप्र सरकार के संज्ञान में नहीं आया है. उन्होंने कहा उप्र के अंदर कोडीन कफ सिरप के केवल स्टॉकिस्ट और होलसेलर हैं और इसका यहां उत्पाद नहीं होता है. इसका उत्पादन मध्य प्रदेश और हिमाचल प्रदेश समेत अन्य राज्यों में होता है और जो मौत के प्रकरण सामने आए, वह दूसरे राज्यों में आये.
ये भी पढ़ें: Bulldozer Action : होगी बुलडोजर कार्रवाई, तब चिल्लाइएगा नहीं, सीएम योगी ने सपाइयों से कहा

