UPSC EPFO Result 2025: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की ओर से असिस्टेंट प्रोविडेंट फंड कमिश्नर (APFC) भर्ती परीक्षा से जुड़ा एक नोटिस जारी किया गया है. यूपीएससी ने श्रम एवं रोजगार मंत्रालय के अंतर्गत कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) में असिस्टेंट प्रोविडेंट फंड कमिश्नर (APFC) भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है. ये रिजल्ट लिखित परीक्षा के लिए जारी किया गया है. शॉर्टलिस्ट किए गए कैंडिडेट्स को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा.
UPSC EPFO Notification: देखें यूपीएससी का नोटिस
यूपीएससी ने नोटिस जारी कर क्या कहा?
संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने नोटिस जारी कर कहा कि EPFO में असिस्टेंट प्रोविडेंट फंड कमिश्नर (APFC) के पदों पर 74 रिक्तियों के लिए भर्ती का विज्ञापन जारी किया गया था. परीक्षा 29 नवंबर 2025 (UPSC EPFO Exam Date) को हुई थी. वहीं अब कैंडिडेट्स को शॉर्टलिस्ट करते हुए लिखित परीक्षा का रिजल्ट जारी किया गया है. यूपीएससी ने आगे कहा कि रिक्रूटमेंट प्रोसेस पूरी करने के बाद असफल कैंडिडेट्स का मार्क्स ऑफिशियल वेबसाइट पर अपलोड किया जाएगा.
UPSC EPFO Result 2025 Steps to Check: कैसे चेक करें रिजल्ट?
- सबसे पहले यूपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in/ पर जाएं.
- यहां होमपेज पर What’s New सेक्शन में जाएं.
- अब UPSC EPFO Result 2025 का लिंक खोजें और इस पर क्लिक करें.
- इसके बाद एक नया टैब खुलेगा, जिसमें नोटिस का पीडीएफ दिया होगा.
- इस पर क्लिक करें और रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर खुल जाएगा.
- इसे भविष्य के लिए डाउनलोड कर लें.
यह भी पढ़ें- पहले प्रयास में क्रैक करें CTET Exam 2025, देखें सही स्ट्रैटजी और एग्जाम पैटर्न

