19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Yogi Adityanath in Action : गरबा-डांडिया में अराजक तत्व घुसे तो खैर नहीं, सीएम योगी सख्त

Yogi Adityanath in Action : यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि दशहरा बुराई और आतंक को मिटाने का प्रतीक है. उन्होंने कहा कि उपद्रवियों पर कार्रवाई के लिए यही सही समय है. विभिन्न जिलों में किसी विशेष समुदाय द्वारा जुलूस और प्रदर्शनों के जरिए अराजकता फैलाने की कोशिशों पर मुख्यमंत्री ने कड़ा रुख अपनाया है.

Yogi Adityanath in Action : यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार देर रात वरिष्ठ अधिकारियों, जोनल एडीजी, आईजी, मंडलायुक्तों, जिलाधिकारियों और पुलिस कप्तानों के साथ कानून-व्यवस्था की समीक्षा बैठक की. बैठक में उन्होंने दोहराया कि अपराधियों के खिलाफ सरकार की नीति जीरो टॉलरेंस की है और हर नागरिक की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है. मुख्यमंत्री ने जातीय संघर्ष भड़काने की कोशिशों पर कड़ा रुख अपनाया और स्पष्ट कहा कि शासन के आदेशों का सख्ती से पालन होना चाहिए. जाति के नाम पर वैमनस्य फैलाने की किसी भी कोशिश को पूरी तरह खत्म करना बहुत ही जरूरी हैं.

दशहरे के बाद जोनल एडीजी करेंगे थानावार समीक्षा

शारदीय नवरात्र से शुरू हुए मिशन शक्ति 5.0 की प्रगति पर संतोष जताते हुए मुख्यमंत्री योगी ने गरबा-डांडिया जैसे आयोजनों में अराजक तत्वों की घुसपैठ रोकने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि महिला अपराधों पर तुरंत कार्रवाई हो और अपराधियों को सजा दिलाने के लिए प्रभावी पैरवी की जाए. मुख्यमंत्री ने चेतावनी दी कि छेड़खानी, चेन स्नैचिंग या एसिड अटैक जैसी घटनाओं पर थाने और चौकी की जिम्मेदारी तय होगी और पीआरवी की भूमिका भी जांची जाएगी. दशहरे के बाद जोनल एडीजी इसकी थानावार समीक्षा करेंगे.

अफवाह फैलाने वालों को किया जाए गिरफ्तार

मुख्यमंत्री योगी ने सिद्धार्थनगर, महराजगंज, बस्ती और प्रयागराज जिलों में ड्रोन से रेकी व चोरी की अफवाहों पर नाराजगी जताई. उन्होंने आदेश दिया कि अफवाह फैलाने वालों को गिरफ्तार किया जाए और पुलिस गश्त बढ़ाई जाए. चौकीदारों को सक्रिय किया जाए ताकि लोग गलत सूचनाओं से डरें नहीं. साथ ही सोशल मीडिया पर अफवाहों को रोकने के लिए कड़ी निगरानी रखने के निर्देश दिए.

सुरक्षा व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने के निर्देश

मुख्यमंत्री ने त्योहारों के दौरान सुरक्षा व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि प्रतिमाएं तय सीमा से अधिक ऊंची न हों और नदियों में जलस्तर ज्यादा होने पर विसर्जन की वैकल्पिक व्यवस्था की जाए. दुर्गा पूजा समितियों से संवाद कर सुरक्षित माहौल बनाया जाए और रावण दहन कार्यक्रम सुरक्षा नियमों के अनुसार संपन्न हों. साथ ही, गो-तस्करी और बूचड़खानों पर सख्त कार्रवाई की जाए. पुलिस कप्तान औचक निरीक्षण कर सुनिश्चित करें कि बूचड़खाने नियमों के अनुसार ही चल रहे हैं.

यह भी पढ़ें : यूपी में ड्रोन से रेकी, बोले सीएम योगी– उपद्रवी बचेंगे नहीं

मुख्यमंत्री ने सभी जिलाधिकारियों और पुलिस कप्तानों को निर्देश दिया कि प्रभारी मंत्रियों के साथ-साथ सांसदों, विधायकों और वरिष्ठ जनों से बने कोर ग्रुप के निर्देशों को शीर्ष प्राथमिकता दी जाए. इनकी बैठकों के विवरण से मुख्यमंत्री कार्यालय को भी अवगत कराया जाए. मुख्यमंत्री ने विकसित यूपी@2047 के अभियान को जनांदोलन बनाने के लिए हर स्तर पर प्रयास के भी निर्देश दिए.

Amitabh Kumar
Amitabh Kumar
डिजिटल जर्नलिज्म में 14 वर्षों से अधिक का अनुभव है. जर्नलिज्म की शुरूआत प्रभातखबर.कॉम से की. राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर अच्छी पकड़. राजनीति,सामाजिक संबंधी विषयों पर गहन लेखन किया है. तथ्यपरक रिपोर्टिंग और विश्लेषणात्मक लेखन में रुचि. ट्रेंडिंग खबरों पर फोकस.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel