Yogi Adityanath Issues Strict Instructions : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने साफ कहा है कि प्रदेश में कानून-व्यवस्था बिगाड़ने की किसी भी कोशिश को सरकार सख्ती से रोक देगी. उन्होंने त्योहारों पर गड़बड़ी फैलाने वाले असामाजिक तत्वों को कड़ी चेतावनी दी. मुख्यमंत्री ने कहा कि दशहरा बुराई और आतंक को मिटाने का पर्व है, इसलिए उपद्रवियों पर ऐसी कार्रवाई होनी चाहिए कि वे दोबारा गलती करने की सोच भी न सकें. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि कार्रवाई के लिए इंतजार न करें, यही सही समय है.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हाल में कानपुर नगर, वाराणसी, मुरादाबाद, बदायूं, महराजगंज, उन्नाव, संभल, आगरा और बरेली में निकले आपत्तिजनक जुलूस और भड़काऊ नारों पर नाराजगी जताई. उन्होंने कहा कि यह प्रदेश का माहौल बिगाड़ने की साजिश है, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. योगी ने अधिकारियों को आदेश दिया कि ऐसे उपद्रवियों पर तुरंत एफआईआर दर्ज हो, आयोजकों और मास्टरमाइंड की पहचान कर उनकी संपत्ति तक जांच की जाए. उन्होंने कहा कि एक भी दोषी बचना नहीं चाहिए, इसके लिए वीडियो फुटेज और सोशल मीडिया की गहन जांच की जाए.
मुख्यमंत्री योगी ने बुलाई बैठक
मुख्यमंत्री शुक्रवार देर रात शासन स्तर के वरिष्ठ अधिकारियों, जोनल एडीजी, आईजी, मंडलायुक्तों, जिलाधिकारियों और पुलिस कप्तानों सहित फील्ड के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ कानून-व्यवस्था की समीक्षा कर रहे थे. बैठक में उन्होंने अपराधियों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति दोहराते हुए कहा कि हर नागरिक की सुरक्षा सुनिश्चित करना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है. मुख्यमंत्री ने जातीय संघर्ष भड़काने की कोशिशों पर भी सख्ती दिखाई और कहा कि शासन के स्पष्ट आदेशों का अक्षरशः पालन कराया जाए. जाति के नाम पर वैमनस्य फैलाने की कोशिशों को पूरी तरह खत्म करना होगा.
यह भी पढ़ें : I Love Muhammad का जवाब I Love Mahadev से, यूपी में बढ़ा बवाल
यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो में भारी भीड़
ग्रेटर नोएडा में हो रहे यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो में भारी भीड़ और विदेशी खरीदारों को देखते हुए मुख्यमंत्री ने प्रशासन को सतर्क रहने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि सप्ताहांत में संभावित बड़ी भीड़ के दौरान कहीं भी जाम न लगे और सुरक्षा पुख्ता हो. गौतम बुद्ध नगर के जिलाधिकारी ने बताया कि दूसरे दिन करीब 49 हजार लोगों ने इस ट्रेड शो का अवलोकन किया.

