World Teachers Day: भारत में शिक्षकों की संख्या 2024-25 में बढ़कर एक करोड़ के पार पहुंच चुकी है. यूनिफाइड डिस्टि्रक्ट इंफोर्मेशन सिस्टम फार एजुकेशन (यूडीआइएसई) प्लस की रिपोर्ट के अनुसार भारत में शिक्षकों की कुल संख्या 1.01 करोड़ है. जबकि देश में कुल छात्रों की संख्या 24.69 करोड़ है. देश में कुल 14.71 लाख स्कूल हैं. जिसमें 10.13 लाख सरकारी स्कूल हैं. शिक्षकों और छात्रों की संख्या में सुधार होने के बावजूद देश में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देना बड़ी चुनौती बन गई है. अब भी देश के कई स्कूल ऐसे हैं जहां एक शिक्षक कई विषय पढ़ाते मिल जाएंगे.
दुनिया के 140 ऐसे देश जिनकी कुल आबादी से अधिक है भारत में शिक्षकों की संख्या
भारत में पहली बार शिक्षकों की संख्या 1 करोड़ के पार पहुंची है. आंकड़े को देखकर काफी राहत मिलती है. लेकिन एक और आंकड़ा है, जो काफी हैरान कर देने वाली है. दुनिया के ऐसे 140 देश हैं, जिनकी आबादी भारत में शिक्षकों की संख्या के बराबर भी नहीं हैं.
जिन देशों की कुल आबादी एक करोड़ से भी कम हैं
ग्रीस – 9,938,840
टोगो- 9,721,610
हंगरी – 9,632,290
इजराइल – 9517180
ऑस्ट्रिया – 9,113,570
बेलोरूस – 8,997,600
स्विट्जरलैंड – 8,967,410
सेरा लिओन – 8,819,790
लाओस – 7,873,050
तुर्कमेनिस्तान – 7,618,850
लीबिया – 7,458,560
हांगकांग – 7,396,080
किर्गिजस्तान – 7,295,030

