27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

कसाब पर बरसाई गोली अब तहव्वुर राणा के लिए बनेंगे काल, कौन हैं NIA चीफ सदानंद दाते?

Sadanand Date Interrogation Tahawwur Rana: 26/11 हमले के आरोपी तहव्वुर राणा से अब NIA की पूछताछ शुरू हो चुकी है, जिसे अमेरिका से भारत लाया गया है. इस केस की पूछताछ खुद NIA के स्पेशल डीजी सदानंद दाते कर रहे हैं जो 26/11 के हीरो अफसरों में से एक हैं. कामा अस्पताल में आतंकियों से भिड़ते हुए घायल हुए दाते ने कई लोगों की जान बचाई थी.

Audio Book

ऑडियो सुनें

Sadanand Date Interrogation Tahawwur Rana: 26/11 मुंबई आतंकी हमले में शामिल रहे आरोपी तहव्वुर हुसैन राणा को अमेरिका से प्रत्यर्पित कर भारत लाया गया है. अब इस हमले की परतें दोबारा खुलने जा रही हैं राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA)ने उसकी पूछताछ शुरू कर दी है. इस पूछताछ की खास बात यह है कि NIA के स्पेशल डायरेक्टर जनरल सदानंद दाते जो खुद 26/11 के वीर पुलिस अधिकारियों में शामिल रहे हैं, इस मामले में राणा से सीधे सवाल-जवाब करेंगे.

कौन हैं सदानंद दाते?

IPS अधिकारी सदानंद दाते महाराष्ट्र कैडर के वरिष्ठ अफसर हैं. 26 नवंबर 2008 की रात को जब मुंबई पर हमला हुआ, तब वे कामा अस्पताल में आतंकियों से भिड़ गए थे. आतंकियों से मुठभेड़ के दौरान वे गंभीर रूप से घायल हुए लेकिन उन्होंने अजमल कसाब और अबू इस्माईल पर गोलियां चलाईं और अस्पताल में भर्ती मरीजों और स्टाफ की जान बचाई. अब 17 साल बाद वही अफसर इस आतंकी साजिश की हराई तक पहुंचने के लिए तहव्वुर राणा से पूछताछ करेंगे.

राणा से पूछताछ के मुख्य बिंदु:

  • अमेरिका और कनाडा में राणा का इमिग्रेशन सेंटर कैसे काम करता था?
  • ऑफिस के ज़रिए कितने लोगों को वीज़ा और डॉक्यूमेंट दिलवाए गए?
  • 26/11 से पहले मुंबई में यह ऑफिस क्यों खोला गया?
    डेविड कोलमैन हेडली (दाऊद गिलानी) को मैनेजर और पार्टनर क्यों बनाया गया?
  • हेडली से मुंबई में किस मोबाइल/वीओआईपी से संपर्क में था?
  • अमेरिका लौटने के बाद राणा-हेडली की कहां मुलाकात हुई और क्या राणा पाकिस्तान गया?
  • पाकिस्तान में ISI या आर्मी के किन अधिकारियों से संपर्क रहा?
  • अन्य आतंकी हमलों में भी संदेह

NIA तहव्वुर राणा से जर्मन बेकरी ब्लास्ट (2010), मुंबई सीरियल ट्रेन ब्लास्ट (13 जुलाई) और 2005-2013 के इंडियन मुजाहिदीन के हमलों के बारे में भी पूछताछ करेगी. आरोप है कि इन हमलों के लिए रेकी, लॉजिस्टिक सपोर्ट और नेटवर्किंग में राणा और हेडली की भूमिका रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel