Ditwa Cyclone: दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी में एक नया निम्न दबाव का क्षेत्र बन रहा है, जिसके अगले कुछ घंटों में चक्रवाती तूफान में बदलने की आशंका जताई जा रही है. इसका असर तमिलनाडु, पुडुचेरी और आंध्र प्रदेश के तटीय जिलों पर दिख सकता है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने गुरुवार (27 नवंबर) को इसकी पुष्टि की. इस चक्रवात का नाम दित्वा बताया जा रहा है.
चक्रवात सेन्यार की स्थिति
आईएमडी के अनुसार चक्रवात सेन्यार वर्तमान में कार निकोबार के उत्तर से करीब 850 किलोमीटर दक्षिण-पूर्व दिशा में स्थित है. विभाग का कहना है कि यह प्रणाली शाम तक कमजोर होकर दबाव क्षेत्र में तब्दील हो सकती है। इस चक्रवात का भारत पर कोई प्रतिकूल प्रभाव नहीं पड़ेगा.
क्या है चक्रवात ‘दित्वा’?
आईएमडी ने बताया कि दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी, दक्षिण-पूर्व श्रीलंका तट और भूमध्य रेखीय हिंद महासागर के आसपास एक अन्य मौसम प्रणाली तेजी से विकसित हो रही है. पूर्वानुमान के अनुसार, यह गहरा दबाव क्षेत्र अगले 12 घंटों में चक्रवाती तूफान का रूप ले सकता है.
आईएमडी ने जारी किया अलर्ट
आईएमडी ने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर जानकारी देते हुए बताया कि दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी में बना दबाव पिछले 6 घंटों में लगभग 8 किमी प्रति घंटे की गति से उत्तर-पश्चिम दिशा में बढ़ा है. अगले 12 घंटों में इसके चक्रवाती तूफान में बदलने की संभावना है. इसके बाद अगले 48 घंटों के दौरान तमिलनाडु, पुडुचेरी और दक्षिण आंध्र प्रदेश के तट की ओर बढ़ सकती है. तटीय राज्यों को सतर्क रहने और संभावित भारी बारिश तथा तेज़ हवाओं के लिए तैयार रहने की सलाह दी गई है.
दिल्ली में प्रदूषण का प्रकोप जारी
सरकारी और संस्थागत उपाय अब तक राहत दिलाने में नाकाम रहे हैं. CPCB के अनुसार अगले कुछ दिनों में भी AQI 300 से 500 के बीच रहने का अनुमान है. इसके पीछे दो बड़ी वजहें हैं. हवा की बेहद धीमी रफ्तार, बारिश की पूरी तरह कमी.

