21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

SIR Process : BLO के आने पर यदि मतदाता घर पर नहीं मिला तो क्या होगा? जानें इसका जवाब

SIR Process : चुनाव आयोग ने मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) की प्रक्रिया को एक सप्ताह के लिए बढ़ाने की बात पिछले दिनों कही थी. यह बढ़ोतरी नौ राज्यों और तीन केंद्र शासित प्रदेशों में लागू हुई. आयोग ने कहा कि इस फैसले से लोगों को अपनी जानकारी ठीक कराने और नाम जुड़वाने के लिए थोड़ा और समय मिल जाएगा.

SIR Process : चुनाव आयोग ने जानकारी दी है कि गणना फॉर्म अब चार दिसंबर के बजाय 11 दिसंबर तक दिया जाएगा. मसौदा मतदाता सूची अब नौ दिसंबर के स्थान पर 16 दिसंबर को प्रकाशित की जाएगी, वहीं अंतिम मतदाता सूची सात फरवरी के स्थान पर 14 फरवरी, 2026 को जारी की जाएगी. निर्वाचन आयोग ने इन राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में एसआईआर की घोषणा 27 अक्टूबर को की थी. जानें SIR से जुड़ी एक खास बात.

एन्यूमरेशन फॉर्म बांटने के लिए क्या तरीके अपनाए जाते हैं? जानें

1. बूथ स्तर अधिकारी (BLO) हर घर पर जाकर मौजूदा मतदाताओं को पहले से छपे हुए गणना (Enumeration) फॉर्म की दो प्रतियां देंगे. इसके बाद वे उन्हें फॉर्म भरने का तरीका बताएंगे.
2. मतदाताओं को गणना फॉर्म में आवश्यक जानकारी भरनी होगी. बाद में बूथ स्तर अधिकारी (BLO) भरे हुए फॉर्म को लेकर जाएंगे. फॉर्म भरने के लिए आपको कुछ समय दिया जाएगा.
3. बूथ स्तर अधिकारी (BLO) फॉर्म जमा कर लेंगे. गणना फॉर्म की एक प्रति अपने पास रखेंगे. दूसरी प्रति पर फॉर्म प्राप्ति की रसीद देकर वह मतदाता को वापस कर दी जाएगी, जिसे मतदाता को सुरक्षित रखना होगा.4. मतदाता गणना फॉर्म को ऑनलाइन भरकर जमा भी कर सकते हैं. इसके लिए चुनाव आयोग की वेबसाइट https://voters.eci.gov.in पर सुविधा उपलब्ध है. ऑनलाइन सर्च सुविधा भी दी गई है, जिससे मतदाता SIR 2002/2005 में अपनी जानकारी देख सकते हैं.
5. जरूरत होने पर बूथ स्तर अधिकारी (BLO) नए मतदाताओं का नाम जोड़ने के लिए फॉर्म-6 और घोषणा पत्र भी उपलब्ध कराएंगे.
6. बूथ स्तर अधिकारी (BLO) प्रत्येक मतदाता के घर पर कम से कम तीन बार जाएंगे.

यह भी पढ़ें : SIR in Jharkhand: एसआइआर को लेकर बड़ी खबर, पूर्व सूची से हटाने के लिए झारखंड में 12 लाख नाम चिह्नित

अगर आप घर पर नहीं हैं, तो क्या होगा

गणना फॉर्म आपको बूथ स्तर अधिकारी (BLO) के माध्यम से मिलेगा या आप इसे आधिकारिक वेबसाइट https://voters.eci.gov.in से भी डाउनलोड कर सकते हैं. अगर आप घर पर नहीं हैं, तो फॉर्म आपके परिवार के किसी वयस्क सदस्य को दे दिया जाएगा. अगर किसी मतदाता को गणना फॉर्म नहीं मिला है, तो वह BLO से फोन पर संपर्क कर सकता है. BLO का संपर्क नंबर वेबसाइट https://www.erolls.tn.gov.in/blo/ पर उपलब्ध है. इसके अलावा, मतदाता चाहें तो https://voters.eci.gov.in वेबसाइट पर उपलब्ध “Book a Call with BLO” विकल्प के माध्यम से भी संपर्क कर सकते हैं.

ज्यादा जानकारी आपको https://www.elections.tn.gov.in/SIR2026/FAQ_English.pdf पर मिल जाएगी.

Amitabh Kumar
Amitabh Kumar
डिजिटल जर्नलिज्म में 14 वर्षों से अधिक का अनुभव है. जर्नलिज्म की शुरूआत प्रभातखबर.कॉम से की. राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर अच्छी पकड़. राजनीति,सामाजिक संबंधी विषयों पर गहन लेखन किया है. तथ्यपरक रिपोर्टिंग और विश्लेषणात्मक लेखन में रुचि. ट्रेंडिंग खबरों पर फोकस.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel