24.3 C
Ranchi
Friday, March 29, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

आज से नौतपा शुरू,आसमान पर पारा, गर्मी और उमस ने किया बेहाल, इस दिन से मिलेगी राहत

weather update, Nautapa 2020: कोरोना महामारी सकंट के बीच सोमवार से नौतपा शुरू हो गया है. देश के कई शहरों में तापमान 45 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया है. मौसम विज्ञानी भी अनुमान लगा रहे हैं कि अगले दो-तीन में कुछ इलाकों का पारा 48 डिग्री तक पहुंच सकता है.

कोरोना महामारी सकंट के बीच सोमवार से नौतपा शुरू हो गया है. देश के कई शहरों में तापमान 45 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया है. मौसम विज्ञानी भी अनुमान लगा रहे हैं कि अगले दो-तीन में कुछ इलाकों का पारा 48 डिग्री तक पहुंच सकता है. आज से पूरे नौ दिनों तक धरती से सूर्य की दूरी कम हो जाएगी. जिसके चलते तापमान में वृद्धि होगी और 9 दिनों तक झुलसा देने वाली गर्मी लोगों को बेहाल करगी.

Also Read: Weather Updates live 25 May 2020: दिल्ली में रिकार्ड तोड़ गर्मी, आसमान बरसा रहा है आग

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार सूर्य जब रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश करता है तबसे नौतपा प्रारंभ होता है. नौतपा के नौ दिन सूर्य से तीव्र ऊर्जा निकलती है, जिससे गर्मी का प्रकोप बढ़ता है. इस बार 24 मई की रात्रि 2 बजकर 32 मिनट पर सूर्य जो है वह रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश कर गया. इस बार सातवें दिन शुक्र ग्रह अस्त हो रहा है इसलिए इस बार नौतपा के नौ दिनों की बजाय सात दिनों तक ही सूर्य अपना तीव्र प्रभाव दिखाएगा.

1 से 5 जून के बीच केरल पहुंचेगा मॉनसून

मौसम विभाग की माने तो 28 मई के बाद गर्मी से कुछ राहत मिल सकती है. एएनआई के मुताबिक, मौसम विभाग ने बताया है कि दक्षिण पश्चिम मॉनसून के 1 जून से 5 जून के बीच केरल के तट और 15 जून से 20 जून के बीच मुंबई पहुंचने की संभावना है. आईएमडी मौसम वैज्ञानिक राजेंद्र कुमार जेनामणि ने कहा कि दिल्ली में दो दिनों से ग्रीष्म लहर जारी है. दिल्ली के सभी हिस्सों में अभी तापमान 45-46 डिग्री है.

दोपहर में बाहर न निकलें:

मौसम विभाग के मुताबिक रेड अलर्ट लोगों को आगाह करने के लिए जारी किया गया है। इस दौरान लोग दोपहर एक बजे से शाम पांच बजे तक अपने घरों से बाहर नहीं निकलें, क्योंकि उस वक्त धूप की तपिश सबसे अधिक होती है. ऐसे में लू लगने का खतरा है।

अगले पांच दिन परेशानी

मौसम विभाग ने अपने बिुलेटिन में कहा, अगले पांच दिनों में पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, विदर्भ और तेलंगाना के कुछ हिस्सों में लू की स्थिति के साथ ही छिटपुट इलाकों में भीषण लू की स्थिति बनी रहेगी.

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें