29 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

Weather Today: तप रही दिल्ली, यूपी का भी बुरा हाल, इन राज्यों में होगी झमाझम बारिश

Weather Today: देश के कई राज्यों में आज (26 मार्च) बारिश की संभावना है. वहीं, दिल्ली-यूपी समेत कई और राज्यों में गर्मी का प्रकोप दिखेगा. मौसम विभाग का अनुमान है कि जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, अरुणाचल प्रदेश समेत कई इलाकों में बारिश के साथ तेज हवा भी चल सकती है. एक नजर डालते हैं आज कैसा रहेगा देश भर का मौसम.

Audio Book

ऑडियो सुनें

Weather Today: देश में मौसमी सिस्टम बदल गया है. कई राज्य भीषण गर्मी से तप रहे है तो कई राज्यों में झमाझम बारिश हो रही है, और ओले गिर रहे हैं. कुछ राज्यों में बर्फबारी की भी चेतावनी जारी की गई है. मौसम विभाग का अनुमान है कि राजधानी दिल्ली समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में आज यानी बुधवार (26 मार्च) को आसमान से आग बरसाने वाली गर्मी पड़ सकती है. मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली में आज आसमान साफ रहेगा. अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की संभावना है. दिल्ली के साथ यूपी, राजस्थान हरियाणा, बिहार, झारखंड समेत अन्य राज्यों में मौसम साफ रहेगा.

दिल्ली में अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस

मौसम विभाग का अनुमान है कि आज दिल्ली में आसमान साफ रहेगा. धूप खिली रहेगी, ऐसे में तापमान में भी काफी इजाफा रहेगा. आईएमडी का अनुमान है कि इस बार दिल्ली में भीषण गर्मी पड़ सकती है. मौसम विभाग के मुताबिक न्यूनतम तापमान 18 डिग्री और अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. विभाग का अनुमान है कि इस सप्ताह अधिकतम तापमान में इजाफा हो सकता है. दिल्ली के साथ-साथ यूपी में भी आज गर्मी का प्रकोप देखने को मिल सकता है.

राजस्थान में पड़ रही सामान्य से अधिक गर्मी

राजस्थान के अधिकतर हिस्सों में गर्मी का दौर शुरू हो गया है जहां अधिकतम तापमान सामान्य से तीन से पांच डिग्री सेल्सियस अधिक तक पहुंच गया है.मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के असर से राज्य के कुछ हिस्सों में आज से तेज हवाएं चल सकती हैं. आईएमडी के मुताबिक राज्य के अधिकतर जगहों में अधिकतम तापमान तीन से पांच डिग्री अधिक दर्ज किया जा रहा है. मौसम केंद्र के मुताबिक मंगलवार को बाड़मेर, जोधपुर, जालोर समेत आसपास के जिलों में अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर दर्ज की गई. कहीं-कहीं हीटवेव भी चला. केंद्र के मुताबिक 26 से 27 मार्च को पश्चिमी विक्षोभ के आंशिक प्रभाव से जोधपुर और बीकानेर में 20 से 30 किलोमीटर की रफ्तार से तेज हवाएं चलने, आंशिक बादल छाए रहने की उम्मीद है.

कई राज्यों में 28 मार्च तक बारिश की संभावना

  • मौसम विभाग का अनुमान है कि पश्चिमी हिमालयी क्षेत्रों पर पश्चिमी विक्षोभ का  प्रभाव नजर आ सकता है. मौसम विभाग के मुताबिक
  • 25 से 28 मार्च तक जम्मू, कश्मीर, लद्दाख, धगलधगत, में गरज के साथ बारिश की संभावना है.
  • 25 से 27 मार्च को हिमाचल प्रदेश में भी बारिश की गतिविधियां जारी रह सकती है.
  • 26 से 28 मार्च को उत्तराखंड में और 26 से 27 मार्च को पंजाब में भारी बारिश के साथ गरज और बर्फबारी हो सकती है.
  • कश्मीर में कुछ स्थानों पर भारी बर्फबारी और लद्दाख में 26 तारीख को बर्फबारी की संभावना है.
  • 28 से 29 मार्च को अरुणाचल प्रदेश में विभिन्न स्थानों पर भारी बारिश और बर्फबारी की संभावना है.

इन राज्यों में भी बारिश और तेज हवा का दौर

दक्षिणी छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र में मौसम का मिजाज बदल गया है. महाराष्ट्र, कोंकण और गोवा के कुछ इलाकों में तेज हवाओं का दौर जारी रह सकता है. आईएमडी के मुताबिक 30 से 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल सकती है. बारिश की भी संभावना है. कर्नाटक में भी 25 और 26 मार्च को बारिश की संभावना है.

Also Read: Weather Forecast: आंधी तूफान और बारिश, इन राज्यों में अलर्ट, जानें अगले तीन दिन का मौसम

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel