Weather Alert: देश के मौसम का हाल एक बार फिर बदल गया है. बीते एक सप्ताह से कई राज्यों में भारी बारिश-आंधी के बाद एक एक बार फिर गर्मी का पारा चढ़ने लगा है. हालांकि मौसम विभाग ने पूर्वी भारत और दक्षिण भारत के कुछ राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. आईएमडी ने पूर्वानुमान जाहिर किया है कि असम, मेघालय समेत दक्षिण के राज्य तमिलनाडु में भारी बारिश का दौर जारी रहेगा. इसके अलावा बंगाल, ओडिशा, झारखंड-बिहार समेत कई और राज्यों में बारिश का दौर जारी रह सकता है. इसके अलावा तेज हवा चलने के भी आसार है.
नए पश्चिमी विक्षोभ की एंट्री
आज यानी 16 अप्रैल से पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में एक नए पश्चिमी विक्षोभ की एंट्री होने वाली है. यह एक ताकतवर पश्चिमी विक्षोभ माना जा रहा है. इसके कारण कई राज्यों का मौसम प्रभावित हो सकता है. मौसम विभाग का अनुमान है कि 16 से 20 अप्रैल तक इसका असर उत्तर भारत के कई राज्यों में दिख सकता है. नये पश्चिमी विक्षोभ का सबसे ज्यादा असर 18 और 19 अप्रैल को दिख सकता है. उस समय इसकी तीव्रता चरम पर होगी.
पूर्वोत्तर और पूर्वी भारत में बारिश का दौर जारी (Weather Alert)
मौसम विभाग का अनुमान है कि पूर्वोत्तर भारत और पूर्वी भारत में बारिश आंधी का दौर जारी रहेगा. आईएमडी के मुताबिक अगले 5 दिनों तक छिटपुट से मध्यम बारिश की संभावना है. गरज-चमक के साथ बिजली कड़कने का अनुमान है. 40 से 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं भी चल सकती है.
किन राज्यों में अगले 48 घंटे में बारिश की संभावना
देश के कई राज्यों में आज से लेकर अगले 48 घंटों के दौरान बारिश का अनुमान मौसम विभाग ने जाहिर किया है. आईएमडी के मुताबिक 16 अप्रैल को भी ओडिशा में भारी बारिश की संभावना है. इस दौरान तेज हवा भी चल सकती है. 16 से 18 अप्रैल को असम, मेघालय में भारी बारिश की संभावना है. 17 अप्रैल को नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा में भारी बारिश हो सकती है. 18-20 अप्रैल को पश्चिमी विक्षोभ का सबसे ज्यादा असर दिखेगा. इसके अलावा 18 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, में बारिश के साथ ओलावृष्टि हो सकती है. 18 से 19 अप्रैल को हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड में कुछ स्थानों पर बारिश के साथ ओलावृष्टि होने की संभावना है.
दक्षिण भारत में बारिश का दौर जारी
मौसम विभाग ने दक्षिण भारत के कई राज्यों में अगले पांच दिनों तक भारी बारिश का अनुमान जाहिर किया है. विभाग के मुताबिक अगले 5 दिन तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल, तटीय आंध्र प्रदेश, यनम, रायलसीमा, तेलंगाना, आंतरिक कर्नाटक में छिटपुट से लेकर हल्की और मध्यम बारिश की संभावना है. इसके साथ ही तेज हवाओं का दौर भी जारी रहेगा.
मंगलवार को कैसा रहेगा मौसम
स्काईमेट वेदर के मुताबिक अगले 24 घंटों के दौरान अंडमान-निकोबार द्वीपसमूह में हल्की से मध्यम बारिश हो सकता है. इसके अलावा केरल, तटीय आंध्र प्रदेश, तटीय ओडिशा, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम और पूर्वोत्तर भारत में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है. उत्तर-पश्चिम राजस्थान, पंजाब, हरियाणा और उत्तर-पश्चिम उत्तर प्रदेश में कुछ स्थानों पर धूल भरी आंधी व गरज-चमक के साथ तेज हवाएं चल सकती हैं. केरल, तमिलनाडु, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक और तटीय आंध्र प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.
कई इलाकों में चलेगी लू
स्काईमेट वेदर की रिपोर्ट के मुताबिक 16 से 18 अप्रैल के दौरान पश्चिम राजस्थान के कुछ हिस्सों में लू से भीषण लू की स्थिति बन सकती है. 16 से 18 अप्रैल के बीच पूर्वी राजस्थान और गुजरात के कुछ इलाकों में भी लू चलने की संभावना है. 16 और 17 अप्रैल को पश्चिम राजस्थान के कुछ स्थानों पर और पूर्वी राजस्थान व पश्चिम मध्य प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में रातें सामान्य से ज्यादा गर्म रह सकती हैं. मौसम विभाग के मुताबिक अगले 3 दिनों के दौरान 18 अप्रैल तक उत्तर पश्चिम भारत में अधिकतम तापमान में 2 से 4 डिग्री
सेल्सियस का इजाफा हो सकता है.
Also Read
Viral Video: कॉलर पकड़ा… और शुरू हो गई भयंकर मारपीट, वायरल हो रहा दो लड़कों की लड़ाई का वीडियो