16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Watch Video : डरा रही है झेलम नदी, वीडियो आया सामने

Watch Video : जम्मू में रिकॉर्ड बारिश के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 41 हो गई है. झेलम से श्रीनगर और अनंनाग में बाढ़ जैसी स्थिति नजर आ रही है. हालांकि श्रीनगर में झेलम नदी के पानी का स्तर घट गया है. झेलम नदी का एक वीडियो सामने आया है जो काफी डरावना है.

Watch Video : जम्मू-कश्मीर में पिछले दो दिनों की भारी बारिश से जुड़े हादसों में मृतकों की संख्या बढ़कर 41 हो गई है. इनमें से ज्यादातर लोग वैष्णो देवी मार्ग पर हुए भूस्खलन की चपेट में आए थे. इस बीच, जम्मू क्षेत्र में नदियों का जलस्तर कम होने लगा है. अनंतनाग और श्रीनगर में झेलम नदी का पानी बाढ़ के खतरे के निशान से ऊपर चला गया था, जिससे कई रिहायशी इलाकों में पानी भर गया. अब जलस्तर धीरे–धीरे कम हो रहा है. न्यूज एजेंसी एएनआई ने एक वीडियो जारी किया है जिसे देखकर स्थिति का आंकलन आसानी से किया जा सकता है. देखें ये डरावना वीडियो.

झेलम नदी के पानी का स्तर घट गया

श्रीनगर में झेलम नदी के पानी का स्तर घट गया है. सावधानी के तौर पर कश्मीर में विश्वविद्यालय, कॉलेज और स्कूल लगातार दूसरे दिन भी बंद रहे. प्रशासन हालात पर नजर बनाए हुए है और लोगों से सतर्क रहने की अपील की गई है.

यह भी पढ़ें : Heavy Rain : जम्मू-कश्मीर से लेकर कर्नाटक तक बारिश का तांडव, कुछ राज्यों में स्कूल बंद

गुरुवार को स्कूल–कॉलेज बंद

बुधवार को अधिकारियों ने बताया कि जम्मू-कश्मीर में जलाशयों के उफान और अचानक आई बाढ़ से कई पुलों, घरों, दुकानों और अन्य सार्वजनिक ढांचों को भारी नुकसान हुआ है. निचले इलाकों से 10,000 से ज्यादा लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है. इस बीच, शिक्षा मंत्री सकीना इटू ने घोषणा की कि बाढ़ जैसी स्थिति के कारण जम्मू-कश्मीर के सभी स्कूल और कॉलेज गुरुवार (28.08.2025) को बंद रहेंगे.

मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने हालात का जायजा लिया

कुछ इलाकों में बारिश थमने के बाद मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला हालात का जायजा लेने के लिए श्रीनगर से जम्मू पहुंचे. उन्होंने बताया कि उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जम्मू क्षेत्र में भारी बारिश और बाढ़ से बनी स्थिति की जानकारी दी. उमर अब्दुल्ला ने जम्मू-कश्मीर के लोगों को सहायता प्रदान करने के प्रधानमंत्री के आश्वासन पर आभार व्यक्त किया और कहा कि सरकार पूरी तरह से हालात पर नजर रखे हुए है.

Amitabh Kumar
Amitabh Kumar
डिजिटल जर्नलिज्म में 14 वर्षों से अधिक का अनुभव है. जर्नलिज्म की शुरूआत प्रभातखबर.कॉम से की. राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर अच्छी पकड़. राजनीति,सामाजिक संबंधी विषयों पर गहन लेखन किया है. तथ्यपरक रिपोर्टिंग और विश्लेषणात्मक लेखन में रुचि. ट्रेंडिंग खबरों पर फोकस.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel