10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राजनीतिक घमासान के बीच चेन्नई में पीएम मोदी और स्टालिन के बीच दिखी गर्मजोशी, हाथ थामे आये नजर

हैदराबाद में रेलवे परियोजनाओं और विकास योजनाओं का उद्घाटन करने के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने केंद्र द्वारा राज्य में लागू की जा रही विकास परियोजनाओं में बाधा डालने के लिए तेलंगाना राज्य नेतृत्व पर हमला बोला.

PM Narendra Modi: राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी और तेलंगाना राज्य नेतृत्व के खिलाफ हमलों की झड़ी लगाने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज चेन्नई पहुंचे जहां अपेक्षाकृत शांति दिखी. मोदी तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन के साथ गर्मजोशी से मिले. चेन्नई हवाई अड्डा स्थित नए टर्मिनल भवन पर भ्रमण के समय प्रधानमंत्री कुछ समय तक स्टालिन का हाथ थामे नजर आए. इससे पहले तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव हैदराबाद में प्रधानमत्री मोदी के कार्यक्रम में शामिल नहीं हुए. हैदराबाद में रेलवे परियोजनाओं और विकास योजनाओं का उद्घाटन करने के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने केंद्र द्वारा राज्य में लागू की जा रही विकास परियोजनाओं में बाधा डालने के लिए तेलंगाना राज्य नेतृत्व पर हमला बोला. तेलंगाना की राज्यपाल तमिलिसाई सौंदरराजन मंच पर बैठी हुई थीं, जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्य नेतृत्व पर अपना हमला शुरू किया.

पुलिस गोलीबारी में निर्दोष लोगों की गई जान

तेलंगाना के बाद प्रधानमंत्री मोदी तमिलनाडु पहुंचे, जहां हालिया समय में राजनीतिक घमासान छिड़ा रहा. राज्यपाल आर एन रवि ने हाल में लोगों द्वारा 2018 के स्टरलाइट विरोधी प्रदर्शन को विदेशी-वित्तपोषित कहकर राजनीतिक तूफान खड़ा कर दिया था. चेन्नई में राजभवन में एक कार्यक्रम के दौरान विदेशी अंशदान (विनियमन) अधिनियम (FCRA) के उल्लंघन को लेकर एक सवाल पर राज्यपाल ने कहा था, स्टरलाइट का प्रदर्शन पूरी तरह से विदेशी वित्तपोषित था. समूची गतिविधियों के लिए वित्त पोषण हुआ था जिसके कारण प्रदर्शन और दुर्भाग्यपूर्ण पुलिस गोलीबारी में निर्दोष लोगों की जान गई.

Also Read: पीएम मोदी ने चेन्नई एयरपोर्ट में 1260 करोड़ के टर्मिनल का किया उद्घाटन, जानें इसकी खासियत
पुलिस की गोलीबारी में कम से कम 13 लोग मारे गए

राज्य में सत्तारूढ़ दल द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) ने इन टिप्पणियों पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा था कि- यह उन लोगों का अपमान है जिन्होंने न केवल स्टरलाइट संयंत्र के खिलाफ प्रदर्शन में बड़ी संख्या में भाग लिया बल्कि उनके संघर्ष में अपनी जान तक दे दी. वर्ष 2018 में थूथुकुडी में स्टरलाइट विरोधी प्रदर्शनकारियों पर पुलिस की गोलीबारी में कम से कम 13 लोग मारे गए थे. द्रमुक ने राज्यपाल की टिप्पणी के खिलाफ राज्यव्यापी विरोध प्रदर्शन की चेतावनी दी थी. द्रमुक केंद्र में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) द्वारा देश के संघीय ढांचे के समक्ष कथित खतरे के संबंध में कई मुद्दे उठाती रही है.

तीन कोयला खंडों को राष्ट्रीय नीलामी सूची से हटा दिया जाए

मुख्यमंत्री स्टालिन भी केंद्र में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार के खिलाफ कांग्रेस के नेतृत्व वाली विपक्षी एकता की वकालत कर रहे हैं. प्रधानमंत्री के आगमन के कुछ दिन पहले ही मुख्यमंत्री ने मोदी को एक पत्र लिखकर मांग की थी कि राज्य के कावेरी डेल्टा क्षेत्र में चिह्नित किए गए तीन कोयला खंडों को राष्ट्रीय नीलामी सूची से हटा दिया जाए. केंद्र ने तुरंत कदम उठाते हुए सूची से तीनों क्षेत्रों को हटा दिया. प्रदेश भाजपा नेता के अन्नामलाई ने भी एक बयान जारी कर त्वरित कदम उठाने के लिए प्रधानमंत्री को धन्यवाद दिया. बहरहाल, प्रधानमंत्री ने चेन्नई हवाई अड्डे के नए एकीकृत टर्मिनल का उद्घाटन किया तो इस दौरान स्टालिन भी मौजूद थे और उनके बीच गर्मजोशी देखी गई.

Also Read: पंजाब में बदला सरकारी दफ्तर का समय, 2 मई से ये होगी नयी ऑफिस टाइमिंग, जानें सबकुछ
चेन्नई-कोयम्बटूर वंदे भारत एक्सप्रेस को दिखाई हरी झंडी

स्टालिन ने चेन्नई हवाई अड्डे पर प्रधानमंत्री की अगवानी की और बाद में दोनों ने राज्यपाल आर एन रवि, नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया सहित अन्य गणमान्य लोगों के साथ नए एकीकृत टर्मिनल का भ्रमण किया. अगले कार्यक्रम में प्रधानमंत्री ने एमजीआर चेन्नई सेंट्रल स्टेशन पर चेन्नई-कोयम्बटूर वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई. इस दौरान भी स्टालिन मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें