Viral Video : यदि आप अमूमन ट्रेन की यात्रा करते हैं तो यह वीडियो जरूर देख लें. जी हां…सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें नजर आ रहा है कि एक चोर आसानी से यात्री का पॉकेट मार लेता है और उसे पता भी नहीं चलता. इस वीडियो को Yati Sharma @yati_Official1 नाम की एक्स यूजर ने शेयर किया है. वीडियो शेयर करते हुए यूजर ने लिखा– ट्रेन में चढ़ते समय इस तरह से आपकी जेब काटी जाती है. चोरो द्वारा ऐसे काम से आपको सावधान रहने की जरूरत है. देखें आप भी ये वायरल वीडियो
ट्रैन मे चढ़ते समय इस तरह से आपकी जेब काटी जाती है चोरो द्वारा ऐसे में सावधान रहे…. ट्रैन मे चढ़ते समय ✍️
— Yati Sharma (@yati_Official1) March 4, 2025
Share please🙏 pic.twitter.com/x8QpmUozAi
क्या नजर आ रहा है वायरल वीडियो में?
वायरल वीडियो में नजर आ रहा है कि तीन लोग रेलवे प्लेटफार्म पर खड़े हैं. ट्रेन आती है. एक शख्स आसानी से ट्रेन में चढ़ जाता है. दूसरा शख्स ट्रेन की ओर लपकता है. वह चढ़ने का प्रयास करता है. ठीक इसी वक्त तीसरा व्यक्ति उसके पीछे ट्रेन की ओर बढ़ता है और उसके पॉकेट से सामान निकालकर ट्रेन से उतर जाता है. दूसरे व्यक्ति को कुछ भी पता नहीं चलता. इसके बाद ट्रेन आगे बढ़ जाती है.
पढ़ें प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी : Magadha Empire : बिम्बिसार ने अपनी सुदृढ़ प्रशासनिक व्यवस्था से मगध को किया सशक्त, ऐसे हुआ पतन