Viral Video: सुप्रीम कोर्ट के एक फैसले के बाद कुत्ता प्रजाति एक बार फिर चर्चा में है. खासकर, उसके काटने के बाद रैबीज से होने वाली बीमारी से संबंधित वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह यह कहती हुई पाई गई हैं कि सिर्फ साबुन से धोने पर रैबीज जैसा कीटाणु मर जाता है. अब आप कहेंगे कि यह क्या मजाक है? कहीं ऐसा हो सकता है? अगर ऐसा होता तो फिर एंटी-रैबीज दवा ही क्यों बनती? लेकिन, सोशल मीडिया के प्रमुख मंच एक्स (पुराना ट्विटर) पर एनिमल एक्टिविस्ट अंबिका शुक्ला का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
एक्स पर एक यूजर @TheRedMike (द रेड माइक) ने एनिमल एक्टिविस्ट अंबिका शुक्ला के बयान वाला एक वीडियो पोस्ट किया है. इस वीडियो में वह कह रही हैं कि रैबीज जो वायरस फैलती है, वो केवल जब इन्फेक्शन, सलाइवा खून तक पहुंचता है. बस, इसका माध्यम ये है, मगर ये इतनी डेलिकेट वायरस है कि अगर आप साबुन से भी जख्म को धो दो तो रैबीज वायरस मर जाता है. इसलिए आप देखेंगे कि हमारे देश में जहां डेढ़ बिलियन लोग हैं, रैबीज की तादाद क्या है?
इसे भी पढ़ें: 1947 में गदर मचा के अकेले पाकिस्तान गए जिन्ना, भारत बना खानदान का बसेरा

