Viral Video : सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में नजर आ रहा है कि सांप को रेस्क्यू करने के लिए एक टीम गांव में पहुंची है. टीम को गांव के लोग जानकारी दे रहे हैं. वे बता रहे हैं सांप ने कुछ खा लिया है और किनारे जाकर छिप गया है. पूरी जानकारी लेने के बाद टीम सांप की खोज में जुट जाती है. सांप एक कोने में नजर आता है जिसे बाहर की ओर लाया जाता है. रेस्क्यू टीम बहुत ही सावधानी के साथ सांप को संभालती है. वे भीड़ से कहती है कि सांप ने जो खाया है उसे निकालने के बाद उसका शरीर हल्का हो जाएगा. वह इधर-उधर भागने लगेगा. इस क्रम में सांप किसी को काट भी सकता है. इसलिए सावधान रहें. देखें वायरल वीडियो आप भी.
क्या नजर आ रहा है वायरल वीडियो में
रेस्क्यू टीम सांप को पूरा समय देती है. इसके बाद जब सांप कुछ सहज हो जाता है तो खाई गई चीज को को मुंह से बाहर निकालने की कोशिश करता है. वायरल वीडियो में नजर आ रहा है कि धीरे–धीरे सांप शरीर को हिलाता है. इसके बाद मुंह से कुछ चीज बाहर की ओर निकालता है. जब वह पूरी तरह से खाई गई चीज को उगल देता है तो लोगों को पता चलता है कि सांप ने बिल्ली के बच्चे को खा लिया था. रेस्क्यू में लगा शख्स भी बताता है कि बिल्ली के बच्चे को खाने के बाद सांप असहज हो गया था.
यह भी पढ़ें : Viral Video: शेरनी ने शेर को पटक-पटक कर मारा, वायरल वीडियो ने इंटरनेट पर लगाई आग

