Viral Video : चिड़ियाघरों में तो जानवर पिंजरे में कैद दिखते हैं, लेकिन असली रोमांच जंगल सफारी में मिलता है. यहां लोग खुले जंगल में जाकर शेर, बाघ या गैंडे जैसे खतरनाक जानवरों को नजदीक से देख पाते हैं. कई बार सफारी के दौरान जानवर शिकार करते भी नजर आते हैं. हालांकि सफारी जितनी मजेदार होती है, उतनी ही खतरनाक भी होती है, क्योंकि जंगली जानवरों का अंदाजा नहीं लगाया जा सकता कि वे कब हमला कर दें. इसी से जुड़ा एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल है. इस वीडियो में दिखा नजारा इतना खौफनाक है कि देखने वालों की सांसें थम जा रहीं हैं. वीडियो देख लोग डर के साथ रोमांच भी महसूस कर रहे हैं.
He is brilliant , just reversed never looked back 👏🏼👏🏼🫡 pic.twitter.com/1sTqW1mSGg
— The Instigator (@Am_Blujay) August 16, 2025
क्या नजर आ रहा है वीडियो में
इस वायरल वीडियो में दिख रहा है कि एक गैंडा गुस्से में सफारी गाड़ी पर दौड़कर हमला करने के लिए आगे बढ़्र्रता है. लेकिन गाड़ी का ड्राइवर बहुत समझदारी दिखाता है. वह तुरंत गाड़ी को रिवर्स में डाल देता है और गैंडे से दूर जाने लगता है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि गुस्से में गैंडा पूरी ताकत से सफारी गाड़ी की ओर दौड़ रहा था. लेकिन ड्राइवर ने हिम्मत और समझदारी दिखाते हुए तुरंत गाड़ी को रिवर्स में डाल दिया. आमतौर पर तेज स्पीड में गाड़ी को रिवर्स करना और सही दिशा में ले जाना आसान नहीं होता, लेकिन इस ड्राइवर ने बिना पीछे देखे गाड़ी को बखूबी संभाला. वो लगातार तेज रफ्तार में गाड़ी को सही रास्ते पर भगाता रहा और आखिरकार गैंडे से पीछा छुड़ाने में कामयाब हो गया. उसकी इस समझदारी और फुर्ती की वजह से सभी की जान बच पाई.

