viral Video: रील आज के समय में खूब सोशल मीडिया पर देखने को मिलेगा. लोग सड़क किनारे हो या फिर चौक चौराहों पर कहीं भी रील्स बनाने लगते हैं. एक ऐसा ही वीडियो इन दिनों खूब वायरल है. एक लड़की ने सड़क पर ऐसा कुछ किया कि पुलिस उनको उठा ले गई.
बीच बाजार डांस कर रही लड़की को पुलिस ने रोका, वीडियो हुआ वायरल
सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक लड़की बाजार में डांस करती नजर आ रही है. हालांकि, लड़की के डांस शुरू करते ही पुलिस ने आकर उसे रोक दिया और अपने साथ ले गई. यह वीडियो लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है.
डांस कर रही थी लड़की, पुलिस ने रोका
वीडियो में देखा जा सकता है कि नंदिनी नाम की एक लड़की बाजार में अपने डांस वीडियो के लिए शूटिंग कर रही थी. जैसे ही उसने डांस करना शुरू किया, तभी वहां मौजूद एक महिला पुलिसकर्मी आई और उसे तुरंत रुकने को कहा. पुलिसकर्मी ने लड़की को अपने साथ चलने का इशारा किया, जिसके बाद नंदिनी चुपचाप उनके पीछे-पीछे चली गई.
लड़की ने बताया क्यों रोका गया
बाद में लड़की ने अपने वीडियो के कमेंट में बताया कि पुलिस ने उसे सार्वजनिक स्थान पर इस तरह डांस कर रील न बनाने की हिदायत दी. लड़की का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो गया है, जिसे अब तक करोड़ों लोग देख चुके हैं और करीब 20 लाख लोगों ने लाइक किया है.