Viral Video: जीवन में आप कभी न कभी किसी बैठक का हिस्सा जरूर रहे होंगे. चाहे वह स्कूल, कॉलेज या मोहल्ले की बैठक हो. लेकिन क्या आपने कभी कछुओं को बैठक करते हुए देखा है? अगर नहीं, तो यह वायरल वीडियो आपको दंग कर देगा.
वीडियो में देखा जा सकता है कि नदी के किनारे बहुत सारे छोटे-छोटे कछुए एक गोल आकार का घेरा बनाकर बैठे हुए हैं. सभी एक-दूसरे के पास-पास बैठकर एक-दूसरे को ऐसे देख रहे हैं, मानो जैसे वे किसी गंभीर मुद्दे पर चर्चा करने के लिए इकट्ठा हुए हों. वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि कछुए अपना आधा शरीर हवा में उठाए हुए बैठे हैं.
सोशल मीडिया पर इस वीडियो को देखने वाले लोगों की तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आई हैं. इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है, जिसे अब तक हजारों लोगों ने देखा और लाइक किया है.

