Viral Video : दिल्ली फायर विभाग के एक बहादुर फायरफाइटर का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो को देखकर उसकी बहादुरी की खूब तारीफ हो रही है. शनिवार को ब्रह्मपुत्र अपार्टमेंट में लगी भयानक आग के दौरान उसने अपनी जान जोखिम में डालकर एक कुत्ते को बचाया. फायरफाइटर की इस मदद ने लोगों का दिल जीत लिया. आप भी देखें आखिर क्या नजर आ रहा है इस वायरल वीडियो में जो लोग बिना तारीफ किए नहीं रह पा रहे हैं.
भयंकर आग और अफरा-तफरी के बीच फायरफाइटर किसी के लिए उम्मीद बनकर सामने आया. धुआं चारों ओर फैल गया और लोग घबरा गए, लेकिन बहादुर फायरफाइटर फिर से अंदर गया, वो भी जलते घर में फंसे डरे हुए कुत्ते को बचाने के लिये. इंस्टाग्राम पेज ‘streetdogsofbombay’ ने इस वीडियो को शेयर किया जो अब वायरल हो चुका है.
यह भी पढ़ें : Viral Video : हरे रंग के सांप ने बिल्ली को कर दिया परेशान, देखें मजेदार वीडियो
वीडियो में फायरफाइटर डरे हुए कुत्ते को सुरक्षित बाहर ले जाता नजर आ रहा है. थोड़ी ही देर बाद कुत्ता अपने मालिक से मिला. इसके बाद मालिक और कुत्ते दोनों ने राहत की सांस ली. यूजर फायरफाइटर को असली हीरो कह रहे हैं और इसे इंसानियत का शानदार उदाहरण बता रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, “सभी हीरो कैप नहीं पहनते.”

