Viral Video : सोशल मीडिया पर एक सांप और बिल्ली का वीडियो जोरदार ढंग से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में नजर आ रहा है कि एक हरे रंग के सांप ने बिल्ली को परेशान कर दिया. सांप बार–बार बिल्ली पर हमला करता है लेकिन बिल्ली सांप को ज्यादा परेशान नहीं करती. आप भी देखें ये वायरल वीडियो.
वीडियो में नजर आ रहा है कि बिल्ली आराम कर रही है. इस बीच बगल से एक हरे रंग का सांप गुजर रहा है. अचानक बिल्ली का पंजा सांप तक चला जाता है. इसके बाद सांप जोरदार हमला करता है. कुछ देर के लिए बिल्ली सांप को पकड़ लेती है. इसके बाद दोनों शांत हो जाते हैं. बिल्ली अंगड़ाई लेकर खड़ी हो जाती है. ठीक इसी वक्त सांप हमला करने की कोशिश करता है. सांप और बिल्ली की जंग कुछ देर के लिए चलती है. इसके बाद सांप अपने अगल रास्ते पर चला जाता है.
यह भी पढ़ें : Viral Video : बिल्ली ने मारा थप्पड़, भागने लगा सांप
इस वीडियो को hepriadi5z नाम के इंस्टाग्राम से शेयर किया गया है. वीडियो पर मजेदार कमेंट यूजर कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि लग रहा है बिल्ली कह रही है, “माफ करना, मैं बहुत नींद में हूं. अगली बार खेलेंगे.” वहीं एक यूजर ने लिखा,’’ बिल्ली 5 स्टार गैंगस्टर है.’’ एक अन्य यूजर ने लिखा कि बिल्ली आज शांत रहने के मूड में है. वीडियो पर अबतक सात लाख से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं जबकि सैकड़ों यूजर ने इसपर मजेदार कमेंट किया है.

