Viral Video : सोशल मीडिया पर एक सांप और बिल्ली का वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में दोनों लड़ाई करते नजर आ रहे हैं. वीडियो की शुरुआत में नजर आ रहा है कि सांप आराम से जा रहा है जिसे बिल्ली अपने पंजे से छेड़ देती है. इसके बाद दोनों जानकारों की जंग शुरू हो जाती है. वीडियो के पीछे से मुर्गे की बांग की आवाज सुनाई देती है. इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि शूट किया गया वीडियो सुबह का हो सकता है. देखें ये वायरल वीडियो.
वीडियो में नजर आ रहा है कि सांप और बिल्ली कुछ देर के लिए शांत हो जाते हैं. इस दौरान सांप अपनी पूंछ हिलाता नजर आ रहा है. ऐसा लग रहा है मानों वह हमला करने की तैयारी कर रहा है. होता भी कुछ ऐसा ही है. बिल्ली पर अचानक सांप हमला कर देता है. इसके बाद बिल्ली कुछ पीछे हट जाती है. फिर क्या था दोनों की जंग और तेज हो जाती है. बिल्ली लगातार पंजे से सांप को मारती है. बीच–बीच में सांप भी पलटवार करता दिख रहा है. अंत में सांप सुस्त हो जाता है.
यह भी पढ़ें : Viral Video: सांपों का शोरूम! अजगरों के साथ शख्स को देख कांप जाएगा कलेजा, कमजोर दिल वाले वीडियो को न देखें
इस वीडियो को zoomazingnature नाम के इंस्टाग्राम से शेयर किया गया है. वीडियो शेयर करते हुए बहुत ही अच्छी बात लिखी गई है. वीडियो के कैप्शन में लिखा गया–यह बिल्ली की रिफ्लेक्स इतनी तेज है… लेकिन असली बात यह है कि ज्यादातर लोग बिजनेस में ठहर जाते हैं. वे हिचकिचाते हैं और इसी बीच मौका निकल जाता है. इस वीडियो को अबतक 16 लाख से अधिक लोग लाइक्स कर चुके हैं. वीडियो पर सैकड़ों कमेंट भी आ चुके हैं.

