Viral Video: धोखा देने में केवल आदमी ही आगे नहीं है, बल्कि नाग-नागिन भी कम नहीं हैं. एक नागिन और दो नाग का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में नागिन नाग को धोखा देकर अपने प्रेमी संग लिपट जाती है. एक बेहद रोचक और जाहिर है कि काफी वायरल हो रहा वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा का केंद्र बना हुआ है. यह वीडियो एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर FurqanXpress नामक एक यूजर्स की ओर से शेयर किया गया है, जिसमें एक छोटे सांप की वीडियो क्लिप दिखाई गई है. वीडियो की शुरुआत इसी वाक्य से होती है: “धोखा देने की आदत सिर्फ इंसानों में नहीं, सांप भी इसमें माहिर हैं.” यह बात एक जानलेवा आशंका का संकेत देती है और दर्शकों की जिज्ञासा को उत्तेजित करती है .
यह वीडियो लगभग 25 सेकंड लंबा है, लेकिन प्रभावशाली है. इसे बुधवार (13 अगस्त 2025) की सुबह पोस्ट किया गया था और तब से यह 71,600 व्यूज हासिल कर चुका है. क्लिप में सांप की वह हरकत है, जिसे देखकर यह टिप्पणी की गई है कि एक चालबाजी, अचानक का पल, एक अनपेक्षित हमलावर चेहरा, जो नैसर्गिक दृष्टिकोण से एक अप्रत्याशित मोड़ जैसा प्रतीत होता है.
इसे भी देखें: Viral Video: क्या साबुन से धोने पर मर जाता है रैबीज का वायरस? सच जानने के लिए देखें वीडियो
सोशल मीडिया पर वायरल यह वीडियो न केवल लोगों के लिए लोमहर्षक बना हुआ है, बल्कि यूजर्स को भी अपनी ओर आकर्षित कर रहा है. धोखा देने का कौशल मात्र मानव तक सीमित नहीं है, बल्कि प्रकृति में भी कहीं गहरे तक व्याप्त है. इसी वजह से यह संदेश सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ. यदि आप यह सोचते हैं कि सचमुच धोखा किसी का सबसे बड़ा हथियार हो सकता है, तो यह वीडियो आपको हिला सकता है.
इसे भी पढ़ें: सिर्फ एक गलती से डूब गई 17,000 करोड़ की कंपनी, कभी करती थी तगड़ी धुलाई

