Viral Video : एक पिता अपनी पूरी जिंदगी बच्चों को बेहतर जीवन देने में लगा देते हैं. खुद चाहे कितनी भी तकलीफों से गुजरें, लेकिन अपने बच्चों पर जरा-सी भी आंच नहीं आने देना चाहता है. वह हमेशा अपने बच्चे का सहारा बनकर खड़ा रहता है. इससे जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो पर यूजर लगातार प्रतिक्रिया दे रहे हैं. कुछ यूजर को वीडियो भावुक भी कर रहा है. देखें वीडियो.
क्या नजर आ रहा है वायरल वीडियो में
एक भावुक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक पिता बच्चों की देखभाल करते हुए रोजी-रोटी कमाने की जद्दोजहद करता नजर आ रहा है. वीडियो बेंगलुरु का बताया जा रहा है. वीडियो में एक ऑटो ड्राइवर दिख रहा है जो अपनी छोटी बच्ची को गोद में लेकर सड़कों पर ऑटो चला रहा है. वीडियो बेंगलुरु की एक महिला ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया, जो देखते ही देखते वायरल हो गया. वीडियो में दिख रहा है कि ऑटो ड्राइवर ने अपनी बेटी को बेबी कैरियर बैग में बांधकर एक हाथ से पकड़ रखा है और दूसरे हाथ से सड़कों पर ऑटो चला रहा है.
इस भावुक वीडियो को इंस्टाग्राम पर @rithuuuuuu._ नाम की यूजर ने शेयर किया है, जो तेजी से वायरल होने लगा है. अब तक इस पर 75 हजार से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं. वीडियो के साथ महिला ने कैप्शन लिखा, “वह पैसे कमाने के लिए गाड़ी चलाते हैं, लेकिन गोद में वही है, जिसके लिए वह कमाते हैं.”

