Viral Video: कुत्ते और मगरमच्छ की लड़ाई में कौन जितेगा. आप तुरंत कहेंगे, मगरमच्छ. लेकिन इस वायरल वीडियो को देखेंगे, तो मामला ठीक उल्टा पड़ता दिखेगा. एक कुत्ते से मगरमच्छ को पंगा लेना भारी पड़ जाता है. मौत की जंग में कुत्ते ने बाजी मार ली. कुत्ते के सामने खूंखार मगरमच्छ की एक न चली और जंग में बेबस नजर आया.
कुत्ते ने मगरमच्छ को दिलाई नानी याद
सोशल मीडिया में जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसमें एक कुत्ते ने मगरमच्छ को छठी का दूध याद करा देता है. दरअसल होता ये है कि कुत्ता पानी के किनारे खड़ा था, तभी मगरमच्छ ने उसपर हमला कर दिया. लेकिन अगले ही क्षण कुछ ऐसा होता है, जिसके बारे में मगरमच्छ ने सपने में भी नहीं सोचा होगा. मगरमच्छ के हमले से खुद को बचाते हुए कुत्ता उल्टा उसी के ऊपर हमला कर देता है. कुत्ते ने मगरमच्छ को मजबूती के साथ अपने जबड़े में जकड़ लेता है. लाख कोशिश के बावजूद मगरमच्छ कुत्ते की पकड़ से खुद को नहीं छुड़ा पाता है.
सोशल मीडिया में आ रहे मजेदार कमेंट्स
कुत्ते और मगरमच्छ के बीच लड़ाई के वीडियो को देखकर यूजर्स लगातार कमेंट्स कर रहे हैं. वायरल वीडियो को sarcasmicgag नाम के यूजर ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया. जिसमें लोगों की लगातार प्रतिक्रिया आ रही है. एक यूजर ने लिखा, “बाजी पलटने में कोई टाइम नहीं लगता है.”