Viral Video: भारत में जुगाड़ का दूसरा नाम ही क्रिएटिविटी है, और एक बार फिर एक देसी कलाकार ने सोशल मीडिया पर अपनी अनोखी कलाकारी से लोगों को हैरान कर दिया है. इंटरनेट पर वायरल हो रहे एक वीडियो में एक शख्स ने ऐसा जुगाड़ किया है, जिसे देखकर आप भी कह उठेंगे – “भाई वाह!”
चूल्हे से निकला पानी, शख्स ने किया देसी शावर का इस्तेमाल
वायरल हो रहे वीडियो की शुरुआत में दिखता है कि एक गैस चूल्हे के अंदर से पानी बह रहा है. पहले तो लगता है कि चूल्हे में कहीं पानी भर गया है और अब वह निकल रहा है, लेकिन अगले ही पल सच्चाई सामने आती है. असल में उस शख्स ने अपने बाथरूम में गैस स्टोव को ही शावर बना दिया है.
एक्स (ट्विटर) पर वायरल हुआ वीडियो
यह वीडियो एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर @sachinmeena102 नामक अकाउंट से पोस्ट किया गया है. वीडियो के साथ मजेदार कैप्शन लिखा गया है – “गीजर के लिए सिलेंडर का इस्तेमाल करना.” खबर लिखे जाने तक इस वीडियो को 43,000 से अधिक व्यूज मिल चुके हैं.
(नोट: इस खबर में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पोस्ट पर आधारित है. प्रभात खबर किसी भी प्रकार के दावे की प्रामाणिकता की पुष्टि नहीं करता है.)

