24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विनेश फोगाट के पास लग्जरी कार, करोड़ों का घर, फिर भी कर्ज में, जानें कितनी प्रॉपर्टी की हैं मालकिन

Vinesh Phogat net worth: आइए जानते हैं पहलवान विनेश फोगाट के पास कितनी प्रॉपर्टी है. उन्होंने इसकी जानकारी हरियाणा विधानसभा चुनाव के हलफनामा में दी है.

Vinesh Phogat net worth: भारत के लिए कॉमनवेल्थ गेम्स(Commonwealth games), एशियन गेम्स (Asian games) और वर्ल्ड चैंपियनशिप (World championship) में पदक जीतने वाली विनेश फोगाट (Vinesh Phogat)  ने अब राजनीति (Politics) की दुनिया में कदम रख लिया है. विनेश ने 10 सितंबर को हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024(Haryana Assembly Election 2024) में जुलाना सीट से कांग्रेस उम्मीदवार के रूप में नामांकन दाखिल किया. अपने नामांकन पत्र में उन्होंने खुद का और पति सोमबीर राठी की संपत्ति का विवरण दिया है. इस विवरण के अनुसार, विनेश फोगाट और सोमबीर करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं. उनके पास महंगे घरों(Expensive House) से लेकर लग्जरी गाड़ियां (luxury cars) तक हैं. विनेश फोगाट ने सोने, चांदी के साथ-साथ शेयर मार्केट में भी लाखों रुपये का निवेश किया है. हालांकि, इसके बावजूद विनेश पर लाखों रुपये का कर्ज भी है.

इसे भी पढ़ें: कौन है भारत का सबसे अमीर भिखारी? मुंबई में करोड़ रुपए के 2 फ्लैट   

विनेश फोगाट के पास कितनी संपत्ति? (How much property does Vinesh Phogat)

विनेश फोगाट के पास 1.10 करोड़ रुपये की चल संपत्ति और 2 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति है. उनके पति सोमबीर राठी के पास 57 लाख रुपये की चल संपत्ति है. विनेश के पास 6 सितंबर 2024 तक 1.95 लाख रुपये नकद थे और उनके अलग-अलग बैंक खातों में करीब 40 लाख रुपये जमा थे. उनके नाम 1.5 लाख रुपये की बीमा पॉलिसी भी है.

विनेश फोगाट के पास लग्जरी गाड़िया (Vinesh Phogat has luxury cars)

विनेश फोगाट कई लग्जरी गाड़ियों की मालकिन हैं. इनमें 35 लाख रुपये की वॉल्वो, 12 लाख रुपये की हुंडई क्रेटा (Hyundai Creta), 17 लाख रुपये की टोयोटा इनोवा (Toyota Innova) और 40 हजार रुपये की टीवीएस जुपिटर शामिल हैं.

विनेश के पास कितना सोना और चांदी? (Vinesh Phogat net worth)

विनेश के पास 35 ग्राम सोना है, जिसकी कीमत 2.25 लाख रुपये है, और 50 ग्राम चांदी भी है. कुल मिलाकर, उनकी चल संपत्ति 1.10 करोड़ रुपये है. विनेश और उनके पति सोनीपत में एक आलीशान घर में रहते हैं, जिसे उन्होंने 2019 में खरीदा था. 6750 स्क्वायर फुट के इस घर की कीमत तब 1.85 करोड़ रुपये थी, जबकि अब इसकी कीमत लगभग 2 करोड़ रुपये है. विनेश पर 13 लाख रुपये का लोन है, जो उन्होंने अपनी टोयोटा इनोवा के लिए लिया है.

विनेश फोगाट के पति के पास कितने की संपत्ति (How much property does Vinesh Phogat husband own)

विनेश के पति सोमबीर राठी के पास लगभग 57 लाख रुपये की चल संपत्ति है, जिसमें से बड़ा हिस्सा शेयर बाजार में निवेशित है. उनके पास 19.5 लाख रुपये की महिंद्रा स्कॉर्पियो है, और 28 ग्राम सोना, जिसकी कीमत 1.79 लाख रुपये है, साथ ही 100 ग्राम चांदी भी है जिसकी कीमत 9000 रुपये है.

इसे भी पढ़ें: क्या बंद हो जाएंगे मदरसे? सुप्रीम कोर्ट में NCPCR ने कहा- बच्चों की एजुकेशन के लिए मदरसा सही स्थान नहीं

इसे भी पढ़ें: कर्नाटक में गणेश विसर्जन के दौरान सांप्रदायिक हिंसा से बवाल, दुकानों में लगाया आग

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें