20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

VIDEO : दुर्घटना का शिकार होने से बचीं राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, उनके हेलीकॉप्टर से उतरते ही धंस गया हेलीपैड

Droupadi Murmu : राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू चार दिवसीय केरल यात्रा पर है, जहां वे एक दुर्घटना का शिकार होने से बाल-बाल बच गई हैं. दरअसल राष्ट्रपति का हेलीकाॅप्टर जिस हेलीपैड पर उतरा, उस हेलीपैड की सतह उनके उतरते ही धंस गई.

Droupadi Murmu : राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू बुधवार को सबरीमाला दर्शन के लिए केरल के पथानामथिट्टा स्थित राजीव गांधी स्टेडियम में बने हेलीपैड में हेलीकॉप्टर से उतरीं. उनके हेलिकॉप्टर से उतरते ही हेलीकॉप्टर का का पहिया हेलीपैड में फंस गया, जिसे निकालने की कोशिश में पूरा हेलीपैड ही धंस गया.

मौके पर मौजूद अधिकारियों ने एएनआई न्यूज एजेंसी को यह जानकारी दी कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के हेलीकॉप्टर के उतरने के कुछ ही क्षणों बाद हेलीपैड की सतह आंशिक रूप से धंस गई. उन्होंने बताया कि इस हेलीपैड के निर्माण में जो कंक्रीट इस्तेमाल की गई थी, वह पूरी तरह जमी नहीं थी, जिसकी वजह से हेलीपैड की ऊपरी सतह धंस गई. सौभाग्य की बात यह है कि राष्ट्रपति हेलीकॉप्टर से उतर गई थीं, अन्यथा उन्हें चोट आ सकती थी. पीटीआई न्यूज से प्राप्त जानकारी के अनुसार राष्ट्रपति के हेलीकॉप्टर को उतारने का फैसला यहां अंतिम वक्त पर किया गया था, जिसकी वजह से यहां मंगलवार देर रात हेलीपैड का निर्माण किया गया था.

अधिकारियों ने बताया कि चूंकि हेलीपैड की क्रंकीट पूरी तरह जमी नहीं थी, इसलिए वह धंस गई.घटना के वीडियों में यह साफ दिख रहा है कि हेलीकॉप्टर एक तरह झुक रहा है जिसे संभालने के लिए सुरक्षाकर्मी दौड़ते हैं और उसे वहां से हटाया जाता है.राष्ट्रपति चार दिवसीय यात्रा पर केरल पहुंची हैं, सीएम पी विजयन ने उनका स्वागत भी किया है.

ये भी पढ़ें : Donald Trump : आखिर झूठ पर झूठ बोलकर ट्रंप साबित क्या करना चाहते हैं? रूसी तेल के मुद्दे पर भारत ने दिया ये जवाब

Rajneesh Anand
Rajneesh Anand
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से स्नातक. प्रिंट एवं डिजिटल मीडिया में 20 वर्षों से अधिक का अनुभव. राजनीति,सामाजिक मुद्दे, इतिहास, खेल और महिला संबंधी विषयों पर गहन लेखन किया है. तथ्यपरक रिपोर्टिंग और विश्लेषणात्मक लेखन में रुचि. IM4Change, झारखंड सरकार तथा सेव द चिल्ड्रन के फेलो के रूप में कार्य किया है. पत्रकारिता के प्रति जुनून है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel