Video : रोहतक में कांग्रेस कार्यकर्ता हिमानी नरवाल की हत्या के बाद का वीडियो सामने आया है. घर के बाहर लगे सीसीटीवी फुटेज सोमवार को सामने आए, जिसमें आरोपी सचिन कथित तौर पर महिला के शव को काले सूटकेस में ले जाता हुआ नजर आ रहा है.नरवाल का शव शनिवार को रोहतक के बस अड्डे के पास मिला था. पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने मोबाइल फोन चार्जिंग कॉर्ड से उसकी हत्या की. इसके बाद शव को सूटकेस में भरकर फेंक दिया.
सीसीटीवी वीडियो में आरोपी महिला के घर के पास वाली गली में सूटकेस लेकर जाता नजर आ रहा है. वह बहुत ही शांति से चलते हुए दिख रहा है. सीसीटीवी फुटेज की पुलिस ने पुष्टि कर दी है.
पढ़ें प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी: सुनिए मगध की कहानी, एक था राजा बिम्बिसार जिसने साम्राज्य विस्तार के लिए वैवाहिक गठबंधन किया
VIDEO | Himani Narwal murder case: CCTV footage – dated February 28, 2025 – shows accused Sachin carrying the black suitcase with the body stuffed in it, through a street. The CCTV visuals have been verified by the police.
— Press Trust of India (@PTI_News) March 3, 2025
Sachin – a "friend" of Congress worker Himani Narwal -… pic.twitter.com/f9qvKFR5rz
हिमानी नरवाल मामले को लेकर पुलिस ने क्या कहा?
पुलिस ने सचिन को हिमानी नरवाल का फ्रेंड बताया. उसे सोमवार सुबह कांग्रेस कार्यकर्ता की कथित तौर पर गला घोंटकर हत्या करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया. यह झगड़ा संभवतः पैसों को लेकर हुआ था. हरियाणा पुलिस ने दावा किया कि हरियाणा के झज्जर निवासी सचिन ने पैसों को लेकर हुए विवाद के चलते कांग्रेस कार्यकर्ता की हत्या की. पुलिस ने कहा कि वह पीड़िता का दोस्त था. अक्सर रोहतक में उसके घर आता-जाता रहता था.
आरोपी सोशल मीडिया के जरिए महिला के संपर्क में था
न्यूज एजेंसी पीटीआई के अनुसार अतिरिक्त डीजीपी केके राव ने कहा, ” शव मिलने के बाद हमने एक एसआईटी सहित आठ टीमें गठित कीं. पहले हमने पीड़िता की पहचान की. जब परिवार ने उसकी पहचान की, तो पुलिस ने आरोपी का पता लगाने के लिए तेजी से जांच की. पिछले डेढ़ साल से आरोपी सोशल मीडिया के जरिए महिला के संपर्क में था. उसके घर भी आता-जाता था.”