16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Video : अंतिम संस्कार के दौरान अचानक आ गई बाढ़, पानी में घिर गई चिता फिर…

Video : हिमाचल प्रदेश में लगातार बारिश से जलती चिता डूब गई. चिता के बहने का खतरा देखते ही तुरंत जेसीबी मंगाई गई और मलबा डालकर पानी का बहाव दूसरी दिशा में मोड़ दिया गया. इसका वीडियो सामने आया है. देखें वीडियो यहां.

Video : हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश लोगों के लिए मुसीबत बनी हुई है. लगातार बारिश, भूस्खलन और बाढ़ से जनजीवन अस्त-व्यस्त नजर आ रहा है. ऐसे हालात में किसी का अंतिम संस्कार करना भी बड़ी चुनौती हो चुकी है. हाल ही में एक जलती चिता के बाढ़ में बह जाने का मामला सामने आया था, जिसने लोगों को और चिंतित कर दिया. इस घटना का वीडियो सामने आया है. देखें क्या नजर आ रहा है वीडियो में.

पानी सीधा चिता की ओर बहने बहने लगी

हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले के एक गांव में दुखद घटना हुई. गांव के 65 वर्षीय बुर्जुग का बीमारी के कारण निधन हो गया. हिंदू रीति-रिवाज के अनुसार उनका अंतिम संस्कार किया जा रहा था. चिता को आग दी जा चुकी थी, तभी अचानक क्षेत्र में तेज बारिश शुरू हो गई. बारिश के कारण जलस्तर तेजी से बढ़ गया और पानी सीधा चिता की ओर बहने लगी. स्थिति ऐसी हो गई कि चिता के बह जाने का खतरा नजर आने लगा. अचानक आई इस स्थिति से वहां मौजूद ग्रामीणों और परिजनों में अफरा-तफरी मच गई. सभी को चिंता थी कि कहीं चिता बह न जाए.

यह भी पढ़ें : Viral Video : जब गैंडा ने दौड़ा दिया, सूख गया कलेजा, वीडियो देख दहल जाएगा दिल

ऐसे में स्थानीय युवकों और पंचायत प्रतिनिधियों ने तुरंत कदम उठाया और पास से जेसीबी मशीन बुला ली. जेसीबी की मदद से चिता के चारों ओर मिट्टी डालकर ऊंचा प्लेटफॉर्म तैयार किया गया. इसके साथ ही पानी के तेज बहाव को दूसरी दिशा में मोड़ दिया गया. लोगों की सूझबूझ और समय पर की गई कोशिशों से चिता सुरक्षित रही.

हिमाचल में भारी बारिश का तांडव

हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में भारी बारिश के कारण भूस्खलन और अचानक बाढ़ आ गई जिससे मलबा पनारसा, टकोली और नागवैन इलाकों में कई घरों में घुस गया. अचानक आयी बाढ़ में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. जिले में कई जगहों पर बचाव अभियान जारी है. प्रभावित इलाकों में टीम तैनात कर दी गई हैं और लोगों को नदियों और नालों से दूर रहने की सलाह दी गई है.

यह भी पढ़ें : Viral Video : शेरनियों के बीच फंसा शख्स, रोंगटे खड़े कर देने वाला वीडियो वायरल

चार लेन वाला कीरतपुर-मनाली राष्ट्रीय राजमार्ग जलभराव के कारण अवरुद्ध है. शनिवार रात से हो रही मूसलाधार बारिश के कारण जिले के कई नाले उफान पर हैं. जोगनी माता मंदिर के निकट भारी भूस्खलन हुआ, जिसके कारण वाहनों का आवागमन बाधित हो गया, जिससे यात्रियों को काफी असुविधा हुई.

Amitabh Kumar
Amitabh Kumar
डिजिटल जर्नलिज्म में 14 वर्षों से अधिक का अनुभव है. जर्नलिज्म की शुरूआत प्रभातखबर.कॉम से की. राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर अच्छी पकड़. राजनीति,सामाजिक संबंधी विषयों पर गहन लेखन किया है. तथ्यपरक रिपोर्टिंग और विश्लेषणात्मक लेखन में रुचि. ट्रेंडिंग खबरों पर फोकस.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel