Vice President Election: उपराष्ट्रपति पद के चुनाव में अब केवल कुछ हफ्ते ही बाकी हैं. ऐसे में भारतीय जनता पार्टी संभावित उम्मीदवार को लेकर गहन चर्चा कर रही है. इसी सिलसिले में आज बीजेपी संसदीय बोर्ड की अहम बैठक होने वाली है, जिसमें नाम तय करने पर विमर्श होगा. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, कई नामों को लेकर चर्चा चल रही है, जिन्हें उपराष्ट्रपति की जिम्मेदारी मिल सकती है.
इन नामों की हो रही चर्चा
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पार्टी जिन नामों पर विचार कर सकती है उनमें दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना और बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान प्रमुख दावेदार माने जा रहे हैं. इसके अलावा, गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत, कर्नाटक के राज्यपाल थावरचंद गहलोत, सिक्किम के राज्यपाल ओम माथुर और जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा भी संभावित सूची में शामिल हैं. वहीं एनडीए सहयोगी जेडीयू के नेता और राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश नारायण सिंह का नाम भी चर्चा में है.
यह भी पढ़ें- कौन होगा उपराष्ट्रपति? बीजेपी ने बुलाई संसदीय बोर्ड की बैठक, मोदी-नड्डा तय करेंगे उम्मीदवार
9 सितंबर को पूरी होगी चुनावी प्रक्रिया
चुनाव आयोग की अधिसूचना के मुताबिक, यह चुनाव 9 सितंबर को होगा. उम्मीदवार 21 अगस्त तक नामांकन दाखिल कर सकेंगे. नामांकन पत्रों की जांच 22 अगस्त को होगी और नाम वापस लेने की अंतिम तारीख 25 अगस्त तय की गई है. मतदान और मतगणना दोनों प्रक्रियाएं 9 सितंबर को ही संपन्न होंगी.
धनखड़ ने 21 जुलाई को दिया था इस्तीफा
यह चुनाव उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के स्वास्थ्य कारणों की वजह से इस्तीफे के बाद हो रहा है. उन्होंने मानसून सत्र के पहले दिन 21 जुलाई की देर शाम को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को पत्र लिखकर तत्काल प्रभाव से इस्तीफा दे दिया था. यह देश का 17वां उपराष्ट्रपति चुनाव होगा, जिसमें निर्वाचक मंडल के रूप में लोकसभा और राज्यसभा के सदस्य मतदान करेंगे.

