Vice President Election 2025 : इंडिया गठबंधन के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार और सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज बी. सुदर्शन रेड्डी ने अपना नामांकन दाखिल कर दिया है. इस दौरान कांग्रेस अध्यक्ष और राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे, कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी मौजूद थे. इसके अलावा, एनसीपी-एससीपी प्रमुख शरद पवार, सपा सांसद राम गोपाल यादव, डीएमके सांसद तिरुची शिवा, शिवसेना सांसद संजय राउत और गठबंधन के कई अन्य नेता भी नामांकन के समय नजर आए. इसका वीडियो न्यूज एजेंसी एएनआई ने जारी किया है. देखें वीडियो.
#WATCH | INDIA alliance Vice-Presidential nominee, former Supreme Court Judge B Sudershan Reddy files his nomination in the presence of Congress president-Rajya Sabha LoP Mallikarjun Kharge, Congress Parliamentary Party Chairperson Sonia Gandhi and Lok Sabha LoP Rahul Gandhi.… pic.twitter.com/CbvvmIhg9L
— ANI (@ANI) August 21, 2025
नामांकन पत्र में सोनिया गांधी सहित इनके हस्ताक्षर
उपराष्ट्रपति पद के लिए विपक्ष के साझा उम्मीदवार बी. सुदर्शन रेड्डी ने गुरुवार को नामांकन पत्र दाखिल किए. नामांकन पत्र के चार सेट दाखिल किए गए हैं, जिन पर कांग्रेस संसदीय दल की प्रमुख सोनिया गांधी, लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, द्रमुक के तिरुचि शिवा समेत 160 सांसदों ने बतौर प्रस्तावक हस्ताक्षर किए हैं. रेड्डी सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जजऔर गोवा के लोकायुक्त रहे हैं. वह हैदराबाद में स्थित अंतरराष्ट्रीय माध्यस्थम् एवं मध्यस्थता केंद्र के न्यासी बोर्ड के सदस्य भी हैं.
नामांकन दाखिल करने के बाद क्या कहा बी. सुदर्शन रेड्डी ने?
उप राष्ट्रपति पद के लिए विपक्ष के उम्मीदवार बी. सुदर्शन रेड्डी ने नामांकन दाखिल करने के बाद कहा कि यह चुनाव किसी व्यक्ति के लिए नहीं, बल्कि भारत की मूल भावना और लोकतांत्रिक सिद्धांतों की पुष्टि के लिए है. उन्होंने कहा कि हमारी संसद ईमानदारी से काम करे, असहमति का सम्मान हो और संस्थाएं स्वतंत्र व निष्पक्ष रहकर जनता की सेवा करें. रेड्डी ने बताया, “आज मुझे विपक्षी दलों के संयुक्त उम्मीदवार के रूप में उप राष्ट्रपति पद के लिए नामांकन दाखिल करने का सौभाग्य मिला. मैंने यह नामांकन विनम्रता, जिम्मेदारी और संविधान के मूल्यों के प्रति पूरी निष्ठा के साथ भरा.”
खरगे ने उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार रेड्डी का विपक्षी नेताओं से कराया परिचय
विपक्षी दलों के नेताओं ने बुधवार को संविधान सदन (पुरानी संसद) के सेंट्रल रूम में उपराष्ट्रपति पद के अपने संयुक्त उम्मीदवार बी सुदर्शन रेड्डी का अभिनंदन किया. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने सुप्रीम कोर्ट के रिटायर जज रेड्डी का परिचय देते हुए कहा कि विपक्षी दलों ने एक ऐसे व्यक्ति को उम्मीदवार बनाने का फैसला किया जो संवैधानिक सिद्धांतों के प्रति समर्पित हो और न्यायमूर्ति रेड्डी ऐसे ही एक व्यक्ति हैं.
यह भी पढ़ें : Vice Presidnet Election: भोपाल गैस त्रासदी से लेकर सलवा जुडूम तक… इन मुद्दों पर घिरे बी सुदर्शन रेड्डी
सी. पी. राधाकृष्णन से है बी. सुदर्शन रेड्डी का मुकाबला
महाराष्ट्र के राज्यपाल सी. पी. राधाकृष्णन बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए के उम्मीदवार हैं. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की पृष्ठभूमि वाले राधाकृष्णन तमिलनाडु में बीजेपी के दिग्गज नेता रहे हैं.

