16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Vande Bharat Train: पीएम मोदी वाराणसी में एक साथ 4 वंदे भारत ट्रेन को दिखाएंगे हरी झंडी, जानिए रूट्स और टाइमिंग

Vande Bharat Train: पीएम मोदी आठ नवंबर को वाराणसी का दौरा करेंगे. अपने दौरे में पीएम मोदी नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों की सौगात देंगे. शनिवार (8 नवंबर) को पीएम मोदी चार नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाने वाले हैं.

Vande Bharat Train: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आठ नवंबर को वाराणसी का दौरा करेंगे और चार नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे. पीएमओ ने गुरुवार को यह जानकारी दी. पीएमओ के मुताबिक यह नागरिकों को आसान, तेज और अधिक आरामदायक यात्रा देने के पीएम मोदी के विजन का एक हिस्सा है. पीएमओ ने अपने बयान में कहा ‘भारत के आधुनिक रेल बुनियादी ढांचे के विस्तार की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम के रूप में पीएम मोदी आठ नवंबर को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी का दौरा करेंगे और चार नयी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे.’

बनारस-खजुराहो वंदे भारत एक्सप्रेस

पीएमओ के मुताबिक नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन बनारस-खजुराहो, लखनऊ-सहारनपुर, फिरोजपुर-दिल्ली और एर्नाकुलम-बेंगलुरु रूटों पर चलेंगी. बनारस-खजुराहो वंदे भारत एक्सप्रेस की यात्रा समय बचाने वाली होगी. फिलहाल चल रही ट्रेनों की तुलना में यह करीब दो घंटे 40 मिनट कम समय लेगी. बनारस-खजुराहो वंदे भारत वाराणसी, प्रयागराज और चित्रकूट समेत भारत के कुछ सबसे प्रतिष्ठित धार्मिक और सांस्कृतिक स्थलों को जोड़ेगी.

लखनऊ-सहारनपुर वंदे भारत एक्सप्रेस

लखनऊ-सहारनपुर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन करीब 7 घंटे 45 मिनट में अपनी यात्रा पूरी करेगी. अन्य ट्रेनों की अपेक्षा यात्रियों के समय में करीब 1 घंटे की बचत होगी. लखनऊ-सहारनपुर वंदे भारत एक्सप्रेस से लखनऊ, सीतापुर, शाहजहांपुर, बरेली, मुरादाबाद, बिजनौर और सहारनपुर के यात्रियों को काफी फायदा मिलेगा. साथ ही रुड़की होते हुए हरिद्वार तक उन्हें जाना अब काफी आसान हो जाएगा.

फिरोजपुर-दिल्ली वंदे भारत ट्रेन

फिरोजपुर-दिल्ली वंदे भारत ट्रेन राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और पंजाब के प्रमुख शहरों जैसे फिरोजपुर, बठिंडा और पटियाला के संपर्क को मजबूत करेगी. इस ट्रेन से व्यापार, पर्यटन और रोजगार के अवसरों को भी बढ़ावा मिलेगा. पीएमओ के मुताबिक फिरोजपुर-दिल्ली वंदे भारत इस रूट पर सबसे तेज चलने वाली ट्रेन होगी. यह एक्सप्रेस ट्रेन दिल्ली और बठिंडा, पटियाला समेत पंजाब के प्रमुख शहरों के बीच संपर्क स्थापित करेगी.

एर्नाकुलम-बेंगलुरु वंदे भारत

दक्षिण भारत में एर्नाकुलम-बेंगलुरु वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन से 2 घंटे से भी अधिक समय की बचत होगी. इन दोनों जगहों के बीच की यात्रा 8 घंटे 40 मिनट में पूरी हो जाएगी. एर्नाकुलम-बेंगलुरु वंदे भारत एक्सप्रेस प्रमुख आईटी और वाणिज्यिक केंद्रों को जोड़ेगी, जिससे रोजगारों, छात्रों और पर्यटकों को तेज और अधिक आरामदायक यात्रा का विकल्प मिलेगा. (इनपुट भाषा)

Also Read: धीरेंद्र शास्त्री की 7 से 16 नवंबर तक पदयात्रा, कहा- ‘हम हिंदुओं को राष्ट्रवाद के लिए करेंगे प्रेरित’

Pritish Sahay
Pritish Sahay
12 वर्षों से टीवी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया में सेवाएं दे रहा हूं. रांची विश्वविद्यालय के पत्रकारिता विभाग से पढ़ाई की है. राजनीतिक, अंतरराष्ट्रीय विषयों के साथ-साथ विज्ञान और ब्रह्मांड विषयों पर रुचि है. बीते छह वर्षों से प्रभात खबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में काम करने के बाद डिजिटल जर्नलिज्म का अनुभव काफी अच्छा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel